Crime

गुजरात में डिजिटल अरेस्ट घोटाला: 4 ताइवानी समेत 17 गिरफ्तार, 762 सिम-120 मोबाइल जब्त

अहमदाबाद साइबर क्राइम की बड़ी कार्रवाई, 450 से अधिक शिकायतों की पहचान

अहमदाबाद। गुजरात में साइबर क्राइम यूनिट ने डिजिटल अरेस्ट घोटाले का बड़ा खुलासा किया है। इस गिरोह में शामिल 4 ताइवानी नागरिकों समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देशभर में चलाए गए छापों के दौरान 762 सिम कार्ड और 120 मोबाइल फोन जब्त किए गए।

गुजरात के अहमदाबाद में हुई कार्रवाई के दौरान साइबर क्राइम एसपी शरद सिंघल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 4 ताइवानी आरोपियों को दिल्ली और बेंगलुरु से पकड़ा गया, जिनमें प्रत्येक शहर से दो-दो लोग गिरफ्तार हुए। यह गिरोह डिजिटल अरेस्ट के नाम पर देशभर में लोगों को ठगता था और फर्जी कॉल्स व ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए करोड़ों की ठगी करता था।

साइबर क्राइम की जांच में अब तक इस गिरोह से जुड़ी 450 शिकायतों की पहचान हो चुकी है। अधिकारी मानते हैं कि आने वाले समय में और भी मामले सामने आ सकते हैं, क्योंकि यह नेटवर्क देशभर में सक्रिय था।

पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क, पैसों के लेन-देन और विदेशी कनेक्शन की जांच कर रही है।

Back to top button

You cannot copy content of this page