Crime

पुलिस लाइंस के गेट से इको चोरी; SSP ऑफिस से बाइक गायब

एसएसपी ऑफिस के गेट से एक बाइक चोरी हो गई और अब पुलिस लाइंस के गेट नंबर दो से एक इको कार चोरी हो गई है।

HIGHLIGHTS
  1. एसएसपी आफिस से बाइक चोरी के बाद अब पुलिस लाइंस के गेट से इको चोरी
  2. पुलिस लाइंस के गेट को सुरक्षित मानकर इको खड़ी कर डीएम आफिस गया था

मेरठ में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के गठन के बावजूद पुलिस चोरी के वाहनों को बरामद करने में नाकाम रही है। हाल ही में एसएसपी ऑफिस के गेट से एक बाइक चोरी हो गई और अब पुलिस लाइंस के गेट नंबर दो से एक इको कार चोरी हो गई है।

मेरठ। एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल का गठन करने के बाद भी वाहन चोरी रोकने में पुलिस नाकाम रही। एसएसपी आफिस के गेट से चोरी बाइक को पुलिस ढूंढ नहीं पाई। अब पुलिस लाइंस के गेट नंबर दो से इको चोरी हो गई। सुरक्षित स्थान समझकर इको को पुलिस लाइंस के गेट पर खड़ा कर डीएम आफिस में पीड़ित गए थे। वहां से लौटने के बाद देखा गया कि इको चोरी हो चुकी है।

उसके बाद पीड़ित की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुंडाली थाना क्षेत्र के बढ़ला कैथवाड़ा निवासी विक्रम तोमर सोमवार को किसी काम से डीएम आफिस गए थे। इस दौरान पुलिस लाइन के गेट नंबर-दो के पास इको गाड़ी खड़ी की थी।

Back to top button

You cannot copy content of this page