Crime

Crypto Currency Fraud: मप्र पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपित को नगालैंड से किया गिरफ्तार, खाते में हुआ था 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन, मणिपुर के दो भाइयों की तलाश

पुलिस के अनुसार आरोपित को न्‍यायालय ने 28 अगस्‍त तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। ठगी मामले में मण‍िपुर निवासी दो भाइयों को मुख्‍य आरोपित माना जा रहा है। पुलिस अभी इनकी तलाश कर रही है। आरोपितों ने 1 करोड़ 43 लाख रूपये की ठगी रतलाम जिले में सैकड़ों लोगों के साथ की है।

HIGHLIGHTS

  1. मामला एमटीएफई कंपनी द्वारा लालच देकर धोखाधड़ी करने का।
  2. रतलाम जिले के जावरा और स्टेशन रोड थाने पर दर्ज हुए थे मामले।

 रतलाम। एमटीएफई कंपनी द्वारा निवेश कर कम समय में अधिक लाभ कमाने का लालच देकर लोगों के साथ करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी करने के बहुचर्चित मामले में मप्र पुलिस ने एक और आरोपित 24 वर्षीय किबातो आई निवासी दीमापुर निवासी नगालैंड को गिरफ्तार किया है। उसके बैंक खाते में करीब पांच करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था। वर्तमान में उसके खाते में पांच लाख रुपये थे, जो पुलिस ने फ्रिज करवा दिए। इसे मिलाकर अब तक मामले में दस आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

रतलाम जिले में दर्ज हुए थे दो मामले

उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पहले एमटीएफई क्रिप्टो करेंसी फ्राॅड (Crypto Currency Fraud) के मप्र के रतलाम जिले के जावरा व स्टेशन रोड थाने पर अलग-अलग दो मामले दर्ज किए गए थे। इन मामलों में 2023 में एमटीईएफई से जुड़े आठ आरोपितों को 2023 में गिरफ्तार किया गया था। बाद में एमटीएफई फ्राॅड में संलिप्त कलिन कंपनी के डायरेक्टर योगानंदा बमोरे निवासी बैंगलुरू को भी गिरफ्तार किया गया था।
naidunia_image

266 पीड़‍ितों के साथ हुई थी ठगी

एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में पुलिस टीम ने आम लोगों को दिए एमटीएफई के क्यू आर कोड/टीआरसी-20 के एड्रेस को एकत्रित किया था, जिनमें लगभग 266 पीड़ितों से लगभग 1 करोड़ 43 लाख रूपये की ठगी रतलाम जिले में करना पाई गई थी। एक वर्ष के भीतर नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर फ्रॉड की गई राशि में से करीब 43 लाख रुपए बायनेंस के खाते में फ्रीज करवाकर शासकीय खाते में रिफंड करवाए गए।

आरोपित को जावरा थाने लाया गया

प्रकरण में 10 वे आरोपी किबातो आइ निवासी नागालैंड को नागालैंड से गिरफ्तार कर दो दिन पहले जावरा औद्योगिक क्षेत्र थान पर लाया गया। आरोपित को पकड़ने वाली टीम में जावरा औद्योगिक क्षेत्र टीआइ मुनेंद्र गौतम, एसआइ राकेश मेहरा, प्रआर राहुल जाट (नामली), आरक्षक विनोद माली, विपुल भावसार, राहुल पाटीदार शामिल थे।

आरोपित पुलिस रिमांड पर

पुलिस ने आरोपित किबातो आइ को जावरा न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे 28 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं। उससे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं मुख्य आरोपित इनाकू पामे व मार्सी पामे दोनों निवासी मणिपुर अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। दोनों भाई बताए गए हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page