वोडाफोन-आइडिया का नेटवर्क चुराने वाले तीन आरोपित मेरठ से गिरफ्तार
डीसीपी राजेश त्रिपाठी के मुताबिक कंपनी के जनरल मैनेजर अंबरिश तिवारी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपितों को नेटवर्क अपडेट करने का ठेका दिया गया था। आरोपितों ने उपकरण बदले और गोदाम से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आठ करोड़ से ज्यादा का माल मेरठ भिजवा दिया।

HIGHLIGHTS
- नेटवर्क संबंधित उपकरण चुराने-बेचने का मामले
- आठ राज्यों तक फैला है चोर-कबाड़ियों का नेटवर्क
- दुबई और चीन तक उपकरण सप्लाई करने का शक
इंदौर। मोबाइल कंपनी वोडाफोन-आइडिया के नेटवर्क संबंधित उपकरण चुराने-बेचने के मामले में अपराध शाखा ने तीन आरोपितों को मेरठ से पकड़ लिया है। आरोपितों ने सेलमपुर के बड़े व्यावारियों का नाम कबूला है जो दुबई और चीन तक माल सप्लाई करते है। अभी तक पांच आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है।इनके तार पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के अपराधियों से जुड़े है।
.jpg)
डीसीपी (अपराध) राजेश त्रिपाठी के मुताबिक कंपनी के जनरल मैनेजर अंबरिश तिवारी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपितों को नेटवर्क अपडेट करने का ठेका दिया गया था। आरोपितों ने उपकरण (टावर,पैनल, कैबल,ब्राड बैंक) बदले और गोदाम (बिचौली) से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आठ करोड़ से ज्यादा का माल मेरठ भिजवा दिया। पुलिस ने शुरुआत में राकेश उर्फ सचिन कुमारसिंह निवासी सहरसा (बिहार) और संजीव कुमार निवासी खगड़िया (बिहार) को गिरफ्तार किया।
.jpg)
पूछताछ में बताया माल उस्मान मलिक, इमरान मलिक और आबिद मलिक के माध्यम से बिकवाया है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने निरीक्षक जितेंद्र चौहान को मेरठ भेजा और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने सेलमपुर के बड़े व्यापारियों का नाम बताया जो देशभर से चोरी का माल खरीदते है। एडीसीपी के मुताबिक आरोपितों ने 300 रुपये प्रति किलो के भाव से उपकरण खरीदना स्वीकारा है। चोरी माल की चीन व दुबई में भारी मांग है।शक है आरोपितों ने सामान विदेश भिजवाया है।
