Crime

पुलिस के लिए पहेली बना यह घर चोरों के निशाने पर, दो साल में पांचवीं बार हुई वारदात

एक ऐसा घर, जहां चोर हर बार पहुंचते हैं और लूटकर ले जाते हैं। मामला है मध्‍य प्रदेश के बालाघाट के गर्रा का, जहां रायपुर में रहने वाले डा. प्रवीण डाेंगरे के मकान में चोर दो साल के भीतर पांच बार चोरी हो चुकी है। सोसायटी में करीब दो दर्जन से अधिक मकान हैं, लेकिन चोर सिर्फ इसी घर में घुसते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. रक्षाबंधन मनाने गए और इधर हो गई चोरी।
  2. लगातार वारदात कर दहशत फैला रहे हैं।
  3. डा. कटरे एक साल से किराये में रह रहे हैं।

 बालाघाट (Balaghat Crime)। कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला अब भी जारी है। परिसीमन के बाद कोतवाली क्षेत्र में आए गर्रा में स्थित समृद्धि परिसर इन दिनों बदमाशों की नजर है। खासकर यहां बने एक मकान में अज्ञात बदमाश लगातार चोरी की वारदात कर दहशत फैला रहे हैं। 18-19 अगस्त की दरमियानी रात इसी मकान में चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मंगलवार को इस मकान में रहने वाले किराएदार डा. गजानन कटरे ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की है।

समृद्धि परिसर में दो दर्जन से अधिक मकान हैं

पिछले कुछ सालों में कई मकानों को चोरों ने निशाना बनाया है, लेकिन रायपुर में रहने वाले डा. प्रवीण डाेंगरे के मकान में बदमाश दो साल के भीतर पांच बार चोरी कर चुके हैं। अब ये पुलिस और यहां रहने वाले लोगों के लिए पहेली बन चुकी है। बता दें कि डा. डोंगरे रायपुर में रहते हैं और प्रत्येक रविवार को अपने घर आते हैं। डा. डोंगरे के घर में ही डा. कटरे एक साल से किराये में रह रहे हैं।

रक्षाबंधन मनाने गए और इधर हो गई चोरी

डा. कटरे शासकीय पीजी कालेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वह 18 अगस्त को परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गए थे। वापस आने पर घर के अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। दोनों तरफ के दरवाजे टूटे हुए हैं। गनीमत रही कि चोरों के हाथ जेवर या बड़ी रकम हाथ नहीं लगी, लेकिन रहवासी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदात चिंता का कारण बन रही है।

एक ही मकान को बदमाश बार-बार टारगेट बना रहे

खासकर एक ही मकान को बदमाश बार-बार टारगेट बना रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि इन घटनाओं के पीछे आसपास के क्षेत्र के लोगों का हाथ है। उन्होंने मांग की कि पुलिस इस मामले में जांच कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए।

Back to top button

You cannot copy content of this page