Chhattisgarh

Corona Effect : सीएमएचओ ने किया निजी अस्पतालों का निरीक्षण, नर्सिंग होम एक्ट के पालन के दिए निर्देश।

गरियाबंद। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नवरतन ने आज नगर के निजी अस्पतालों, पैथोलाजी लैब का निरक्षण किया और संचालकों को आवश्यक निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के सोमेश्वर हॉस्पिटल, सीटी हॉस्पिटल, माइक्रो पैथोलाजी लैब, माँ पैथोलाजी आदि निजी चिकित्सा सेवा प्रदाताओं को कोरोना वाइरस के संक्रमण रोकने के मद्देनजर निजी अस्पतालों में एक एक आइसोलेशन रूम स्थापित करने के निर्देश दिए, साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट के समुचित निपटान के लिए जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान सोमेश्वर हॉस्पिटल की छत पर बड़ी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट पाया गया। सीएमएचओ डॉ नवरतन ने निजी अस्पतालों में कोरोना हेल्प डेस्क का पोस्टर लगाने, साथ ही हॉस्पिटल स्टाफ से मास्क लगाने की सलाह दी, पर्याप्त मात्रा में सिनेटाइजर का स्टॉक रखने भी कहा, वार्डो में जीव चिकित्सा अपशिष्टों के व्यवन के लिए कलर कोड के अनुसार कंटेनर रखने की हिदायत दी। निरक्षण के दौरान उन्होंने अस्पतालों में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे उपचार की भी जानकारी ली।

उन्होंने बताया की कुछ अस्पतालों व पैथोलाजी लैब्स में पंजीकृत चिकित्सक साथ ही पंजीकृत पैथोलॉजिस्ट नही पाये गये है, ऐसी संस्थाओ को नर्सिंग होम एक्ट के तहत नोटिस जारी किया जायेगा, इसके बाद भी यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो इनके लायसन्स निरस्त किये जा सकते हैं। डॉ नवरत्न ने कहा कि कोविड – 19 के संक्रमण से बचाव एवम सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को दिया गया है। प्रशिक्षण में निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी उपस्थित रहे थे।

Back to top button

You cannot copy content of this page