Crime

गोवंश तस्करी करते सापडया युवक, ग्रामीणों ने अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा

मारपीट से घायल एक युवक को उसके स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

HIGHLIGHTS

  1. ग्राम जाम्बाड़ा में हुई घटना।
  2. मारपीट का वीडियो वायरल।
  3. पुलिस मामले की जांच में जुटी।

दो युवक आमला से तीन गोवंशी पशुओं को महाराष्ट्र के चांदूर बाजार ले जा रहे थे। रास्ते में ग्राम जाम्बाड़ा में लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी बेहरमी से पिटाई कर दी। मारपीट से घायल एक युवक को उसके स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

बैतूल Betul Crime News: जिले के आमला थाना क्षेत्र में ग्राम जम्बाड़ा में युवक को ग्रामीणों ने अर्धनग्न कर बेरहमी से पीट दिया। दो युवकों को गोवंश की तस्करी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा था, जिनकी पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर बहुप्रसारित हो रहा है। वीडियो में गांव के लोग एक युवक की हाथ बांधकर पिटाई करते नजर आ रहे है। इस मामले में पुलिस ने गोवंश तस्करी का प्रकरण दर्ज किया है, वहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को बबलू गाठे और रवि यादव नामक युवक आमला से तीन गोवंशी पशुओं को महाराष्ट्र के चांदूर बाजार ले जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उनसे गोवंश तस्करी के बारे में पूछताछ की और उन्हें अर्धनग्न कर उनके हाथ पीछे की ओर बांध दिए और उन्हें बेरहमी से पीटा। मारपीट में घायल बबलू को स्वजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
naidunia_image
इस मामले में आमला थाने में गोवंश तस्करी करने वाले पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि मारपीट का वीडियो सामने आया है। गोवंश तस्करी करने वालों और उनके साथ मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Back to top button

You cannot copy content of this page