Chhattisgarh

BREAKING : छत्तीसगढ़ में फिर मिले 5 नए कोरोना संक्रमित, 4 रायगढ़ 1 जशपुर से..मेडिकल कॉलेज रायगढ़ ले जाने की तैयारी।

रायगढ hct : देश भर में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ में 5 और कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। रायगढ़ जिले से 4 व जशपुर जिले से 1 मरीज की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।

वही रायगढ़ में इसके पूर्व मिले 4 कोरोना संक्रमितों में से 3 के संपर्क में ये 4 मरीज थे।जिसमें से एक कोरोना संक्रमित को रायगढ़ ईडन गार्डन के पास कोरंटीन किया गया था तथा तीन नए कोरोना संक्रमित जिला पंचायत आफिस के पास बने कोरंटीन सेंटर में थे।इस तरह से रायगढ़ में अब कुल 9 कोरोना संक्रमित हो चले है।

प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 115 हो गई है। खबर की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। अब प्रदेश में कुल 177 कोरोना के मरीज हो गए है। 115 एक्टिव केस : दुर्ग-2, कांकेर-5, बिलासपुर-10, रायगढ़-9, राजनांदगांव-11, बालोद-18, कोरिया-1, कवर्धा-7, जांजगीर-12, बलौदाबाजार-14, गरियाबंद (राजिम)-4, सरगुजा-3, सूरजपुर-1, कोरबा-13, मुंगेली-3, रायपुर-1, बेमेतरा-1, बलरामपुर-1, जशपुर-1

जॉइन करे हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को

whatsapp

 

Back to top button

You cannot copy content of this page