ChhattisgarhCrime

छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले बड़े गुरुजी को उम्र कैद।

दुर्ग (hct)। स्कूली छात्रा के रेपिस्ट आरोपी स्कूल हेड मास्टर को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। आरोपी ने आठ वर्ष की छात्रा को क्लास रूम अपनी हवस का शिकार बनाया था। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी हेड मास्टर को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
मामला दुर्ग जिलान्तर्गत पदमनाभपुर चौकी का है। आरोपी हेड मास्टर का नाम फूलचंद धोबी 62 हैं जो की दुर्ग के केंद्रीय विद्यालय में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ था। आरोपी फूलचंद ने 2015 में स्कूल में पढ़ने वाली आठ वर्ष की छात्रा से खेल पीरियड के दौरान बुलाकर उसका बलात्कार किया था। फूलचंद पर यह आरोप था कि वह एक सालों तक छात्रा से रेप करता रहा। साथ ही आरोपी ने बच्ची धमकी दी की अगर वो किसी को बताती हैं तो उसे स्कूल से निकाल दिया जायेगा और बच्चे उसे गन्दी लड़की कहकर उसके साथ बात नहीं करेंगे। इस बात से घबरा कर बच्ची ने किसी को कुछ भी नही बतायी। जब बच्ची की तबियत खराब हुई और परिजनों ने इस बारे में पूछा तो बच्ची ने प्रधान पाठक की शर्मनाक करतूत को बताया।
घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पदमनाभपुर चौकी में की गई। आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत 376 का अपराध पंजीब़द्ध किया गया और मामले की जांच कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। छात्रा के द्वारा कोर्ट में दिये बयान के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट न्यायाधीश ने आरोपी को उम्र कैद की सजा देने का फैसला सुनाया गया।

Back to top button

You cannot copy content of this page