Crime

महिला को बातों में उलझाकर ठगे सोने-चांदी के गहने

गुरुवार की सुबह मंदिर से घर जा रही एक महिला को बातों में उलझाकर तीन बदमाश सोने के जेवरात उतरवाकर फरार हो गए।बदमाशों ने कांति को बातों में उलझाया और कहा कि वह अपने जेवरात उताकर उन्हे दे दें वह उन्हें घर पर दे देंगे। कांति उनकी बातों में आ गईं और सोने की चार चूड़ियां, कानो के टॉप्स, चैन, अंगूठी उताकर उन्हे रुमाल में रखकर दे दे दिए।

HIGHLIGHTS

  1. मंदिर से घर जा रही थी ठगों की शिकार महिला
  2. तभी बदमाशों ने दिया ठगी की वारदात को अंजाम
  3. जेवरात लेकर आरोपित हुए फरार

 डबरा। सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कमलेश्वर कालोनी में गुरुवार की सुबह मंदिर से घर जा रही एक महिला को बातों में उलझाकर तीन बदमाश सोने के जेवरात उतरवाकर फरार हो गए। सिटी थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुराना गाड़ी अड्‌डा क्षेत्र में रहने वाली 70 वर्षीय कांति पत्नी संतोष कुमार जैन गुरुवार की सुबह करीब 8:00 बजे अपने बेटे अमित के साथ सराफा बाजार स्थित जैन मंदिर गईं थीं। वह करीब 9:00 बजे मंदिर से निकल घर की तरफ जा रही थीं। वह अभी सराफा बाजार चौराहे पर पहुंची ही थीं कि दो बदमाश उनके पास आए और बोले के वह उन्हें जानते हैं और घर तक छोड़ देंगे।

दोनों बदमाश उन्हें बातों में उलझाकर जोधपुर मिष्ठान भंडार के पास कमलेश्वर कालोनी में ले गए। यहां बदमाशों ने कांति को बातों में उलझाया और कहा कि वह अपने जेवरात उताकर उन्हे दे दें वह उन्हें घर पर दे देंगे। कांति उनकी बातों में आ गईं और सोने की चार चूड़ियां, कानो के टॉप्स, चैन, अंगूठी उताकर उन्हे रुमाल में रखकर दे दे दिए।

इसी दौरान तीसरा बदमाश बाइक लेकर आया और दोनों बदमाशों को बाइक पर बैठाकर भाग गया। घटना के बाद कांति ने अपने स्वजन को जानकारी दी और घटना बताई। स्वजन उन्हें लेकर सिटी थाने लेकर पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

Back to top button

You cannot copy content of this page