Crime

दो फरार इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार…

असलहे के बल पर डांसरों से किया था सामूहिक दुष्कर्म

HIGHLIGHT

    • असलहे के बल पर नर्तकियों को उठाने व सामूहिक दुष्कर्म का मामला
    • तलाश में लगी थीं पांच टीमें, आठ बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम
पडरौना में पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। ये दोनों नर्तकियों को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहे कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है। इनकी पहचान रामकोला थाने के धोधरहीं के निसार अंसारी और कप्तानगंज थाने के बभनौली के आदित्य साहनी के रूप में हुई है। दोनों पर इनाम घोषित था।

पडरौना। असलहे के बल पर नर्तकियों को उठाने व सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार आधी रात को रामकोला के परोरहा के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से अवैध असलहे, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई।

इनकी पहचान रामकोला थाने के धोधरहीं के निसार अंसारी व कप्तानगंज थाने के बभनौली के आदित्य साहनी के रूप में हुई। दोनों पर इनाम घोषित है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने टीम को 25 हजार के इनाम देने की बात कही है।

Back to top button

You cannot copy content of this page