Chhattisgarh

कोरिया : लॉक डाउन में रेत की तस्करी। देखिए वीडियो…

*दीपेंद्र शर्मा।

बहालपुर (कोरिया)। कोरोना वायरस संक्रमण से आज जहां पूरा देश में धारा 144 और लॉक डाउन लागू है ऐसे में कोरिया जिलेे में रेत माफियाओं का अवैध रेत तस्करी जोरों से चल रहा है

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में जहा धारा 144 और लॉक डाउन पूरी तरह से लागू है वही जिले में रेत माफिया लॉक डाउन का उलंघन करते हुए अवैध तरीके से वन परिक्षेत्र से रेत की तस्करी कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि जिले के अनेक क्षेत्रों में अवैध तरीके से रेत का कारोबार किया जाता है जब ग्राउंड जीरो पर इसकी तफ्तीश की गई तो यह देखा गया की जहां से रेत की तस्करी होती है वहां रात्रि 3:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक 6 ट्रैक्टर 407 मिनी ट्रक और दर्जनभर मजदूरों के द्वारा गाड़ियों में रेत भरकर अवैध तरीके से व्यापार किया जा रहा है।

यह मामला कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत ठगगांव के गांव बहालपुर में रेत माफियाओं के द्वारा धारा 144 और लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए रात्रि के समय रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है, चूंकि रात्रि के अंतिम पहर में इस काम को अंजाम दिया जाता है । वही जब ग्राम पंचायत ठगगांव के सरपंच से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है । यह कहते हुए अपना पडला झाड़ लिया । ऐसे में रेत माफियाओं के हौसले जहां बुलंद है, वही शासन प्रशासन इस बारे में अभी अनजान बनी बैठी है।

आश्चर्य की बात यह है कि यह रेत का अवैध खनन जहां से होता है वह परिक्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत आता है वहीं वन विभाग अमला पूरी तरह से निष्क्रिय दिखाई दे रहा है अब देखना यह होगा कि इस अवैध रेत उत्खनन पर कब और कैसे अंकुश लगाया जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा।

https://chat.whatsapp.com/LlQ2AGOSfSQI90mtErEfLQ

Back to top button

You cannot copy content of this page