ChhattisgarhPolitics

Big News : जोगी के गुजरते ही छजकां (जे) में सेंधमारी ! कांग्रेस के बडे नेताओं का दौरा…

कोरोना काल में जहाँ एक तरफ छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस के प्रथम और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के इंतकाल हो जाने से राजनीतिक नुकसान हुआ है वहीं वर्तमान कांग्रेस इसे भुनाने में लग चूका हैं। प्रदेश का एक बड़ा तबका वैश्विक महामारी कोरोना के चलते भले ही पेपर में खाने को मजबूर हो, उनके खाने के लिए दोना – पत्तल खरीदने के लिए जिम्मेदार के पास रुपए की कमी हो गई हो; लेकिन अब विधायकों की पकड़म-पकड़ाई बड़ी ठाठ से होगी। 

रायपुर (hct)। छत्तीसगढ़ के प्रभारी महामंत्री और सांसद पीएल पुनिया जल्द रायपुर आएंगे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय करने का निर्णय लेकर घोषणा की जाएगी।

जोगी कांग्रेस के सभी विधायकों को कांग्रेस की सदस्यता दी जाएगी। वहीं एक सरगुजा संभाग, एक बस्तर संभाग और एक दुर्ग संभाग के मंत्री को ड्राप किया जा सकता है। साथ ही दो जोगी कांग्रेस के विधायकों को जिनका कांग्रेस में प्रवेश हो जाएगा, उन्हें मंत्रिपरिषद में स्थान देने की संभावना है। साथ ही बस्तर संभाग से एक नए कांग्रेसी विधायक को मंत्री पद दिया जा सकता है। इस बात को लेकर सरकार में हलचल तेज हो गई है।

तथ्यात्मक खबरों के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़िए 👇🏼

https://chat.whatsapp.com/LQbJY44mKNNJRIIb9f4JS9

Back to top button

You cannot copy content of this page