Chhattisgarh

पार्षद टिकट वितरण (भाजपा) : “मंडल” अध्यक्ष मांग रहा नोटों का “बंडल” !

सत्ता विमुख भाजपा के पदाधिकारियों में इन दिनों भुखमरी और कंगाली के बादल छाए हुए हैं कि अचानक अंधों के हाथ तीतर लगने वाली कहावत हकीकत में बदल गई। पार्षद टिकट वितरण के लिए अब उम्मीद लगाए बैठे कार्यकताओं और दावेदारों से उसके में नोटों का बंडल मांगा जा रहा है।
रायपुर। भाजपा में पार्षद टिकट वितरण में इस बार मनी भाई का जलवा है। धन कुबेरों को ही पार्षद पद के उम्मीदवार माना जा रहा है, यह बात आज खुलकर प्रत्यक्ष रूप से सामने आ गई जब भाजपा के लाखेनगर मंडल अध्यक्ष, महेश शर्मा का ऑडियो सामने आया है। जिसमें उसके द्वारा किसी यशवंत नाम के व्यक्ति से जो भाजपा का एक कार्यकर्ता है से मंडल अध्यक्ष होने के नाते बंडल मांगा जा रहा है। उक्त ऑडियो में यह भी कहा गया है कि बंडल नही पहुँचने पर पार्षद टिकट नही मिलने की बात कही जा रही है। यानि कि सेवा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
सुने ऑडियो :-

 

बताया जा रहा है कि इस तरह से सभी वार्ड के पार्षदों से मंडल अध्यक्ष मात्र पैसा लेकर ही पार्षद की टिकट फाइनल कर रहे है।

Back to top button

You cannot copy content of this page