रायगढ़ एस पी मुस्तैद,सुदूर क्षेत्रो में लगातार पेट्रोलिंग साथ ही सफ़ेद वर्दीधारियों का सहयोग, देखे वीडियो!!
HCT:रायगढ। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया। वहीं इसके साथ साथ पुलिस प्रशासन राज्य सरकारों की जिम्मेदारी और बढ़ गई। रायगढ़ पुलिस शुरू से ही मुस्तैद है और इन सब कार्यों का बेड़ा रायगढ़ के धाकड़ एसपी संतोष सिंह ने संभाल रखी है।

वही आज सड़कों पर कुछ नजारे ऐसे देखने को मिले जिससे पुलिस वालों के प्रति सलूट करने की भावना आप में भी जागृत होगी। जी हां क्योंकि यह रायगढ़पुलिस बहुत ही मुस्तैद है वह ग्रामीण वाले हो या सुदूर क्षेत्र या शहरी क्षेत्रों में नियंत्रण रायगढ़ पुलिस अपना सर्वोत्तम दे रही है।
देखे वीडियो
आज सरिया के आसपास के इलाकों में पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने खुद सड़को पर उतर कर निरीक्षण करते हुए नजर आए। साथी सुरक्षा में लगे हुए पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए दिखे।

इसके साथ ही सफेद वर्दी वालों ने यानी कि ट्रैफिक पुलिस के जवान भी एक अहम किरदार निभा रहे है। पहले कभी इनके जवानों के हाथों में डंडे देखे नही जाते थे, लेकिन आज की स्थिति और परिस्थितियां ऐसी बन गई है की इन्होंने भी एक तरफ से मोर्चा संभाल लिया है। शहर के विभिन्न मार्गो को सील करके आने-जाने वालों पर कड़ी चेकिंग का बेड़ा उनके कंधों पर है यह भली-भांति कर भी रहे हैं।

https://chat.whatsapp.com/JxPycU2Y8e80e5eAjsfBot
