Chhattisgarh

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में बढ़कर हुए आठ….इस जिले में मिला कोरोना पॉजिटिव!!

HCT:रायपुर छत्तीसगढ़ में फिर से एक कोरोना मरीज पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह अब छत्तीसगढ़ में कुल मरीजो की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है। यह आंकड़ा धीरे धीरे बढ़ते ही जा रहा है सबसे पहले लंदन से आई हुई युवती में यह पाया गया। वही आज जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है वो भी मिल रही जानकारी के अनुसार लंदन से यात्रा करके वापस लौटा था।

यानी कि कुल मिलाकर राज्य में विदेश से आये हुए नागरिकों की कोरोना पॉजिटिव की संख्या अधिक है। आपको बता दे यह आठवा मरीज कोरबा का निवासी है। जिसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि एम्स के डॉक्टरों ने की है। उसे जांच तक कोरबा में ही होम आइसोलेशन पर रखा गया था।

लेकिन दोनों बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोरबा से रायपुर एम्स में ले जाया जा रहा है अभी भी मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है।

इस तरह कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज -8

रायपुर-4

कोरबा-1

राजनांदगांव-1

दुर्ग-1

बिलासपुर-1

Back to top button

You cannot copy content of this page