Crime

Bhopal News: लैब संचालक के सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, सात लाख के जेवर, नकदी समेटकर फरार

गौरीशंकर आवासीय परिसर में रहने वाला लैब संचालक घटना के वक्त परिवार समेत गंजबासौदा गया था। लौटकर आया तो देखा कि मुख्य लॉक टूटा पड़ा है। कवर्ड में रखे सोने-चांदी के जेवर व 18000 रुपये नकद गायब हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

HIGHLIGHTS

  1. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए नकाबपोश बदमाश।
  2. पड़ोसी के घर से भी चुराकर भागे 10000 रुपये।
  3. पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।

 भोपाल। कटारा हिल्स इलाके के गौरीशंकर आवासीय परिसर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक लैब संचालक के सूने मकान पर चार नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। वे करीब सात लाख रुपये कीमत के जेवर और 18 हजार रुपये नकद चुराकर फरार हो गए। परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चारों बदमाश नजर आ रहे हैं। लैब संचालक की शिकायत पर कटारा हिल्स थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय दिनेश मालवीय गौरीशंकर आवासीय परिसर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार की शाम वह परिवार के साथ गंजबासौदा गए थे। सोमवार दोपहर को घर वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के गेट पर लगा सेंट्रल लॉक टूटा हुआ है। उन्होंने घर की छानबीन की तो कवर्ड में रखे पत्नी के मंगलसूत्र, हार समेत अन्य जेवरात तथा 18 हजार रुपए की नकदी गायब मिली।
रात तीन बजे दिया वारदात को अंजाम
दिनेश मालवीय ने बताया कि मल्टी में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पता चला कि बदमाश रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे मल्टी में घुसे थे। कुछ देर रेकी करने के बाद 3 बजकर 12 मिनट पर चोरों ने उनके घर का सेंट्रल लॉक तोड़ा दिया और कवर्ड के अंदर रखे सोने के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने पास ही के एक अन्य फ्लैट में भी दस हजार रुपये की चोरी की है।

Back to top button

You cannot copy content of this page