Chhattisgarh

नाबालिग का अपहरण : अपहृता / आरोपी की बरामादगी / गिरफ्तारी पर पांच हजार का ईनाम।

गरियाबंद। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में दर्ज अपराध क्रमांक 60/20 धारा 363 भादवि के अनुसार 17 वर्षीय एक नाबालिग बालिका को अज्ञात आरोपी द्वारा अपहृत कर लिया गया है। मामला विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही है। इस मामले में अब तक ना तो आरोपी का पता चल पा रहा है और ना ही नाबालिग की बरामादगी हो सकी है।

उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल द्वारा पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80- ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषित किया है कि, जो कोई अपहृता तथा अज्ञात आरोपी के बारे में महत्वपूर्ण सूचना देगा या गिरप्तार/ बरामद करवायेगा, जिससे अपहृता को बरामद एवम आरोपी को विधि पूर्वक गिरफ्तार किया जा सके उसे 5000 / रु (पांच हजार रुपये) के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया जायेगा। इस घोषणा में ये भी उल्लेखित है की पुरुस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक गरियाबंद का होगा।

https://chat.whatsapp.com/LlQ2AGOSfSQI90mtErEfLQ

Back to top button

You cannot copy content of this page