संध्या अजेंद्र साहू के हाथों सी सी रोड निर्माण का हुआ भूमिपूजन।
बरसात के समय ग्रामीणों को आने जाने में मुश्किलों का करना पड़ रहा था सामना

गुरुर (बालोद) hct : बरसात के मौसम आते ही गलियों का असली नजारा सामने देखने को मिलता है। ऐसे ही ग्राम पंचायत खुंदनी की कुछ गलियों में बरसात के समय ग्रामीणों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों ने इस बात को स्थानीय जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू के पास अपनी समस्याओं को बताते हुए जल्द ही सी सी रोड निर्माण कर कीचड़ युक्त रास्ते से निजात दिलाने को कहा गया था।
ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए, संध्या अजेंद्र साहू ने अपने जनपद फंड के राशि से नया सी सी रोड बना कर देने का आस्वाशन दिया था, अपनी बातों में खरा उतरते हुए ग्राम खुंदनी में सुभाष चौक मे सी सी रोड निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सरपंच गणेश नेताम, उप सरपंच सुनील दीवान, बूथ अध्यक्ष मोहपत साहू, युवा मोर्चा के महामंत्री अजेंद्र साहू, संजय गजमल्ला, भारती दीवान, तीजू राम, भगत विश्वकर्मा, तुपेश साहू, श्रवण साहू, तेजराम साहू, यादव साहू सहित भाजपा के कार्यकर्ता और समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
