Bhind Crime : बेटे से मिलने अजमेर गई मां, चोर घर से सोने-चांदी के जेवर व रुपये चुराकर हुए फरार
चोर करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का सामान समेटकर ले गए हैं। चोर एक लोहे की छैनी मौके पर ही छोड़ गए हैं। शिक्षिका ने बताया कि 25 हजार रुपये के फीस और 35 हजार रुपये वह घर पर दवा आदि के लिए रखी थी, क्योंकि उनके आंखों का इलाज चल रहा है। काेतवाली पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

HIGHLIGHTS
- शहर के काटनजीन कालोनी में चोरों ने सूने घर के ताले चटकाए
- चोर यहां से सोने-चांदी के जेवर और करीब 60 हजार रुपये ले गये
- अपने शिक्षिका बेटे से मिलने के लिए अमजेर गई थी मां
भिंड। शहर के सरकारी उत्कृष्ट क्रमांक एक स्कूल में पदस्थ व्याख्याता के काटनजीन कॉलोनी के सूने घर में चोरों ने धाबा बोल दिया। चोर यहां से सोने-चांदी के जेवर, 60 हजार रुपये सहित अन्य गृहस्थी का सामान समेटकर ले गए हैं। घटना 17 अगस्त से 26 अगस्त के बीच की है। शिक्षिका बेटे से मिलने के लिए अमजेर गई थी।
55 वर्षीय भारती पत्नी अरुण सिंह परिहार निवासी सरकारी नंबर एक स्कूल में वरिष्ठ शिक्षिका हैं। वह 17 अगस्त को बेटे अनुभव सिंह के पास अमजेर गई थी। इस दौरान घर में ताला डाल गई थी। सोमवार दोपहर तीन बजे शिक्षिका अजमेर से भिंड आई। वह मुख्य गेट खोलकर अंदर गई और अंदर पहुंचे तो कमरे की कुंदी कटी हुई थी।
कमरा खोलकर देखा तो अलमारी के लॉक टूटे हुए थे और वह खुली पड़ी थी
साथ ही सामान और कपड़े आदी जमीन पर बिखरे पड़े थे। श्रीमती भारती ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। महिला के मुताबिक चोर उनके घर से एक जोड़ी सोने की झुमकी, दो सोने की अंगूठी, चार चांदी की पायल, चार जोड़ी बिछिया, एक चांदी का गिलास, एक चांदी की प्लेट, एक चांदी का दीपक, पांच चांदी के सिक्का, 60 हजार रुपये नकद और अन्य गृहस्थी का सामान चुराकर ले गए हैं।
.jpg)
चोर करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का सामान समेटकर ले गए हैं। चोर एक लोहे की छैनी मौके पर ही छोड़ गए हैं। शिक्षिका ने बताया कि 25 हजार रुपये के फीस और 35 हजार रुपये वह घर पर दवा आदि के लिए रखी थी, क्योंकि उनके आंखों का इलाज चल रहा है। काेतवाली पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
