Crime

बहराइच हिंसा पर विहिप का सख्त बयान: “हिंदू समाज भी जवाब देगा तो नतीजे उलटे होंगे”

दुर्गा विसर्जन के दौरान गोपाल मिश्रा की हत्या, विहिप ने मुस्लिम समुदाय को चेताया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में युवक गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या ने हिंदू संगठनों को आक्रोशित कर दिया है। घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मुस्लिम समुदाय को चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर हिंदू समाज भी इसी तरह जवाब देने लगा, तो नतीजे उलटे होंगे।”

विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि बहराइच में दुर्गा विसर्जन यात्रा पर जिस तरह हमला हुआ, वह हिंदू समाज के लिए बड़ी चुनौती है। “गोपाल मिश्रा को पकड़कर मस्जिद में ले जाया गया, यातनाएं दी गईं और गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह कृत्य किसी भी सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य है,” उन्होंने कहा।

विहिप नेता ने आरोप लगाया कि कुछ लोग हत्या को सही ठहराने और दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह समय आत्ममंथन का है। संगठन ने घटना की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस हिंसा के बाद इलाके में तनाव है और प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर हालात काबू में किए हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page