Crime

Azamgarh News: पांच हजार घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, सगड़ी तहसील का मामला

आजमगढ़ में एंटी करप्शन टीम ने सगड़ी तहसील के लेखपाल केशपाल को पांच हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। लेखपाल वरासत करने के नाम पर घूस मांग रहा था जिसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से की थी। टीम ने जांच की और लेखपाल के पास से केमिकल लगे नोट बरामद किए सिधारी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आजमगढ़। बिलरियागंज थाना के श्रीनगर सियरहा बाजार में शुक्रवार की शाम एंटी करप्शन की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते सगड़ी तहसील के लेखपाल केशपाल निवासी मरसलगंज थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है। लेखपाल वरासत करने के नाम पर घूस ले रहा था। एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल के पास से केमिकल लगे नोट बरामद किए हैं।

टीम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, बिलरियागंज थाना क्षेत्र के हरखपुर पटवध कौतुक गांव निवासी सुनील चौहान के नाना की मौत हो गई थी। जमीन की वरासत सुनील चौहान के मां के नाम पर होनी थी। लेखपाल काफी समय से उसे लटकाए हुए थे। वरासत के लिए पांच हजार रुपये घूस मांग रहा था।

Back to top button

You cannot copy content of this page