ChhattisgarhCrime

छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की सप्लाई के बाद अब नकली नोटों की खपत !

राजधानी (hct)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मात्र 45 किमी दूर नयापारा राजिम अंचल में जाली नोट खपाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आ रही है। इनकी पहचान मात्र इतनी है कि इसमें वाटर मार्क में गांधीजी का दिखने वाला चित्र व राशि का अंक दिखाई नही देता 100 के पुराने नोट के साथ नए 100-200-500 के नोट भी आ गए है, प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैधानिक अनैतिक कृत्य में संलग्न लोग इस कार्य को अंजाम दे रहें है। 40 से 50 प्रतिशत में इस प्रकार के नोट चलाने हेतु पड़ोसी राज्य के लोगों की इसमें संलग्नता की चर्चा है

सावधान रहें सजगता से लेनदेन करे

होलिका दहन के दिन रायपुर जिलान्तर्गत राजधानी रायपुर से महज 45 किमी दूर गोबरा नवापारा (राजिम) में छांटा रोड स्थित शराब भट्टी में कार्यरत सेल्समेन के द्वारा 100 रूपए के नकली नोट दिया जा रहा था, खबर के मुताबिक मौके पर पुलिस की एक गाड़ी पहुंची और एक व्यक्ति को लेकर गई और उसे आधे रास्ते मे छोड़ दिया यह जानकारी की चर्चा हर तिराहे-चौराहे पर रही।

गोबरा नवापारा थाना संपर्क करने पर जाली नोट भट्टी में चलाने व पकड़े जाने थाना लाने से इनकार किया तथा नकली नोट मामले को दिखवाने की बात कही।

Back to top button

You cannot copy content of this page