गरियाबंद। जिले में आज दो कोरोना संक्रमित पॉजिटिव corona-infected positives पाये गये है। इनमें से एक अमलीपदर थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी policeman व एक इंदागांव की महिला है।
CMHO Dr. NR Navratan सीएमएचओ डॉ. एन आर नवरतन ने मामले की पुष्टि की है।
इधर चर्चा है की positive पॉजिटिव पाया गया पुलिसकर्मी पिछले दो दिनों से गरियाबंद नगर में था, जिसके बाद रात्रि में नगर पालिका परिषद Municipal Council के कर्मी पूरे नगर को Sanitize सेनेटाइज कर रहे हैं।
