Uncategorized
भूपेश बघेल जी, काश कि “बस्तर बैंड” के सदस्यों के साथ भी सेल्फी लेकर उनका सम्मान बढ़ा देते…
एक मुख्यमंत्री बॉलीवुड कलाकारा “करीना” के साथ सेल्फी लेते हैं तो दुजा “Saxophonist” के साथ।काश कि; कोई ऐसा मुख्यमंत्री प्रदेश को मिले जो “बस्तर बैंड” के कलाकारों के साथ भी सेल्फी ले…
बस्तर के लुप्तप्राय पारंपरिक वाद्ययंत्रों Instruments जिसे बिलासपुर के रहने वाले अनुप रंजन पांडेय ने बड़े ही शिद्दत से बस्तर क्षेत्र की विविध जनजाति समुदाय के कलाकारों को एकत्र कर बस्तर बैंड तैयार किया और उसे देशभर में ख्याति दिलाया।
अवगत होवें कि सम्मानीय अनूप जी, प्रसिद्द रंगकर्मी हबीब तनवीर जी के एक शिष्य हैं; जिन्होंने एक दशक से भी ज्यादा समय से अपने अथक प्रयास से इसे सहेजने और संजोने में लगे हुए हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि कला के प्रति समर्पित इस जीवट कलाकार के साथ मेरी सेल्फी है।
