Chhattisgarh
उण्डापारा में नही बनी मनरेगा की सडक, वेंडर पंजीयन की जानकारी के लिए जारी किया गया पत्र
हाईवे क्राईम टाईम लगातार…
गरियाबंद। जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरबाहरा के आश्रित गांव कन्हारपारा से उण्डापारा तक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 2013-14 में मिट्टी मुरुम सडक सह स्लेब पुलिया का निर्माण किया जाना था।
दस्तावेजी जानकारी के अनुसार निर्माण हो भी चुका है और लगभग 6 लाख 80 हजार रु का भुगतान भी हो चुका है ! इसमे से 3 लाख 16 हजार रुपये का भुगतान, केजीएन कंस्ट्रकंशन बिन्द्रानवागढ को दिया गया है, किन्तु वास्तविकता ये है कि उक्त सडक आज तक बनी ही नही !