चोरी करने वाला सुरक्षा गार्ड बोला-सबक सिखाने चोरी किए लैपटाप
सुरक्षा एजेंसियों के जरिये वह यहां काम कर रहे थे, उनके सुपरवाइजर परेशान करते थे। तनख्वाह पूरी नहीं देते थे, जबकि बीमा कंपनी से अधिक पैसा मिलता था। आधी यह लोग रख लेते थे, जब रुपये मांगे तो नौकरी से निकाल दिया। इस लिए सबक सिखाने के लिए डाटा वाले लेपटाप व डीवीर को ही चोरी किया।
HIGHLIGHTS
- इंश्योरेंस कंपनी में चोरी करने वाले सुरक्षा गार्ड से चल रही है पूछताछ
- आरोपित ने बताया सुपरवाइजर करते थे परेशान, नहीं देते थे तनख्वाह पूरी
- गार्ड ने बताया कि जब वेतन के बचे हुए रुपए मांगे तो नौकरी से निकाल दिया
ग्वालियर: आइसीआइसीआइ प्रू इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय के ताले खोलकर दो लैपटाप और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी करने वाले सुरक्षा गार्ड गोविंद प्रसाद से पूछताछ चल रही है।
उसने बताया कि जिन सुरक्षा एजेंसियों के जरिये वह यहां काम कर रहे थे, उनके सुपरवाइजर परेशान करते थे। तनख्वाह पूरी नहीं देते थे, जबकि बीमा कंपनी से अधिक पैसा मिलता था। आधी यह लोग रख लेते थे, जब रुपये मांगे तो नौकरी से निकाल दिया। सबक सिखाने के लिए चोरी की थी। चोरी भी वही लैपटाप किए, जिनमें डेटा था। गोविंद मूल रूप से दतिया के इंदरगढ़ का रहने वाला है। उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ समय पहले तक यहां काम करता था। यहां गार्डों को परेशान किया जाता था। उसे रुपये नहीं चोरी करने थे, बल्कि परेशान करने के लिए वह लैपटाप चोरी करना था जिसमें डेटा है।
हत्यारोपित पति को पुलिस ने लिया एक दिन की रिमांड पर
पीडब्ल्यूडी विभाग के वर्क चार्ज कर्मचारी दलवीर जाटव ने पिछले दिनों के भितरबार पार्वती नदी में आई बाढ़ के दौरान अपनी 45 वर्षीय पत्नी सावित्री को बाढ़ दिखाने के बहाने ले जाकर नदी में धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद शव को नदी से भी बरामद कर पति को गिरफ्तार कर लिया जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से भितरवार पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर ले लिया है, जहां पुलिस द्वारा आरोपित पति से पूरे घटनाक्रम को लेकर, घटनाक्रम में शामिल अन्य लोगों की भी पूछताछ की जा रही है।
ट्रैक के किनारे घायल मिला युवक, अस्पताल में मौत
शहर के सिंगल बस्ती के पास रविवार की रात के युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला। जिसे जिला अस्पताल से स्वजन ग्वालियर अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक सिंगल बस्ती निवासी अजय राजोरिया फर्नीचर का काम करता है। रविवार की शाम वह घर नहीं आया। स्वजन ने उसकी तलाश की तो बस्ती के पास रेलवे ट्रेक के किनारे वह घायल अवस्था में मिला। स्वजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया। ग्वालियर पहुंचने से पहले उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। उधर स्वजन ने एक महिला से अजय का प्रेम प्रसंग होने की बात कही है वहीं महिला के स्वजन पर हत्या किए जाने का शक जाहिर किया है।