स्कूल से घर जा रही साइकिल सवार एक बच्ची का दुपट्टा एक बाइक सवार दो मनचलों के द्वारा खींचने से बच्ची की साइकिल अनियंत्रित हो कर पीछे आ रही एक दूसरे बाइक सवार से टकरा जाने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई ! ! यूपी में यह सब रोज़ की बात हो गई है ! कोई स्कूल जा रही बच्ची के सर में गोली मार देता है, तो कोई अगवा कर गैंगरेप कर देता है !
बेटियों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी “बेऔलादो” को देने का यह नजीता है; कुछ और नही..!
उत्तर प्रदेश hct desk : मीडिया सूत्रों के अनुसार, मामला अंबेडकर नगर जिले के हँसवर थाना के हीरापुर बाजार क्षेत्र का है। यहाँ के रामराजी इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा स्कूल खत्म होने के बाद रोज की तरह घर लौट रही थी। इसी दौरान शहवाज और अरबाज नामक दो युवक उसका पीछा करते हुए आए और उसका दुपट्टा खींच दिया।
सीसीटीवी में कैद फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
लड़की साइकिल पर थी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बीच सड़क में जा गिरी। इसी बीच एक अन्य युवक जिसका नाम फैसल बताया जा रहा है जो बाइक में सवार वहाँ से गुजर रहा था, उस पर बाइक चढ़ा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर लड़की के परिजन भी मौके पर पहुँचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
परिजन ने लगाया छेड़खानी का आरोप, आरोपी हुए गिरफ्तार
इस मामले में मृतक लड़की के पिता का कहना है कि छेड़खानी के चलते हुई सड़क दुर्घटना में उनकी बेटी का सिर और जबड़ा फट गया था। इससे ही उसकी मौत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी ने उनसे कुछ लड़कों द्वारा परेशान और छेड़छाड़ करने की बात कही थी। छेड़छाड़ करने वाले लड़के शहवाज और अरबाज हैं। पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शहवाज, अरबाज और फैसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपितों से पूछताछ कर जाँच की जा रही। घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई है।
