धमतरी। घर घुसकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने एवं किसी को बताने पर जान से मारने कि धमकी देने वाले आरोपी को बिरेझर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक बिरेझर चौकी क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया द्वारा बिरेझर चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 अगस्त को घर में अकेली थी। उसी समय आरोपी ओमकार साहू घर में जबरदस्ती घुसकर प्रार्थिया से शारीरिक संबंध बनाया एवं यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी ओमकार साहू के पर धारा 450, 376, 506 भादवि० का घटित करना पाये जाने से अपराध धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
