
बैंगलोर : माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह द्वारा सहकारिता मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री श्रीनिवास राव, सहायक प्रबंधक (राजभाषा), बीईएल कार्पोरेट कार्यालय का चयन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष गृह एवं सहकारिता मंत्री हैं जिनमें गैर सरकारी सदस्यों को संसदीय कार्य मंत्रालय, संसदीय राजभाषा समिति, केंद्रीय सचिवालय, हिंदी परिषद, अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ, माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा नामित किया जाता है। इसके अलावा समिति में 07 सरकारी सदस्य होते हैं।
समिति का कार्य भारत के संविधान में राजभाषा के बारे में की गई व्यवस्था, राजभाषा अधिनियम, नियमों तथा राजभाषा विभाग द्वारा जारी किए गए अनुदेशों के कार्यान्वयन की समीक्षा करना तथा सहकारिता मंत्रालय और उसके संबद्ध / अधीनस्थ कार्यालयों के कामकाज में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के बारे में सलाह देना है। इस समिति का कार्यकाल इसके गठन की तारीख से तीन वर्षों का होता है।
इससे पहले श्री राव को राजभाषा गौरव पुरस्कार (वर्ष 2018-19) से सम्मानित किया जा चुका है और वे राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कंठस्थ प्रतियोगिता (मशीन अनुवाद टूल) में देश के प्रथम 10 अनुवादकों में चुने गए थे। उनकी पहली पुस्तक ‘परिधान’ पिछले वर्ष प्रकाशित हुई। वे केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान, राजभाषा विभाग के संकाय सदस्य हैं और उनके शतकाधिक हिंदी लेख प्रतिष्ठित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।