मध्य प्रदेश के सीधी मूत्र काण्ड ने सोशल मीडिया पर जो बवाल मचाया; चुनाव के मद्देनजर शिव की कुर्सी “तांडव” की मुद्रा में आ गया था कि, मामा ने मौके की नजाकत को समझते हुए आनन-फानन में न्याय पालिका की सौतेली बहन “बुलडोज़र” से अपने ही कुनबे का एक कोठा यह कहते हुए – “अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और ना कोई धर्म होता है और ना कोई पार्टी होती है … ” उजाड़ दिया !
झूठ बोले कौंवा काटे मामू मीडिया से बचियों
भले ही मामा ने मूत्र काण्ड के आरोपी; प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोज़र चलवाने की बात मीडिया में कह दी मगर शायद यह अफवाह हो, कहा जा रहा है कि मकान गिराने का वादा किया था मामा ने; पर मामा के प्रशासन ने बगल के ढोर बांधने वाला कोठा गिरा दिया”
प्रवेश शुक्ला के मकान पर चला बुलडोज़र, NSA भी लगेगा
सटीक और तत्पर निर्णय के लिये आपका आभार @ChouhanShivraj जी
अपराधी व्यक्ति प्रवेश , की जगह किसी भी सभ्य समाज में हो ही नहीं सकती, pic.twitter.com/3w1ijJ2G7E— 'सत्य सनातन' (@REAL___HINDUVT) July 5, 2023
ऐसा करके भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को मामू बनाकर उससे अपनी पीठ थपथपा लिया मगर, मध्य प्रदेश पुलिस इस मामले में फिसड्डी निकली, बकौल रीवा रेंज के डीआईजी मिथलेश शुक्ला “वीडियो छह दिन पुराना है; लेकिन पुलिस को ये वीडियो 4 जुलाई की शाम 4 बजे मिला है।” इस बात को साबित करता है।
मानवता को शर्मशार करती बरखेड़ा की घटना
जब प्रवेश का कोठा गिराया जा रहा था तब सोशल मीडिया में एक और खबर सुर्खिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा था उक्त खबर की पुष्टि हेतु जब गूगल को खंगाला तो खजूर के पेड़ जैसे “तथाकथित बड़े अख़बार” नई दुनिया की खबर से ज्ञात हुआ कि मूत्र काण्ड से कहीं ज्यादा शर्मशार कर देने वाली घटना 30 जून को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्रान्तर्गत बरखेड़ा गांव के एक दलित व एक अन्य युवक के साथ अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया जा चूका है। जिस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
गले में चप्पलों की माला पहनाई, मुंह काला किया मन ना भरा तो मुंह में ठूंस दिया मल
जानकारी की मुताबिक 30 जून को शिवपुरी के बरखेड़ा गांव में अनुज जाटव और संतोष केवट नाम के दो युवकों को छेड़खानी करने के आरोप में पकड़ लिया था। आरोपियों ने इन युवाओं के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए दोनों को पीटा फिर इनके गले में चप्पलों की माला पहना दी, आरोपी इतने पर भी नहीं रुके। आरोपियों ने इन युवकों के मुंह में मल (मैला) भर दिया। यही नहीं युवकों के कपड़ों पर भी मल लगा दिया था। इसके बाद दोनों युवकों का जुलुस निकाला गया। इस घटना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।
छ: गिरफ्तार; एक फरार…, झूठा निकला छेड़खानी का आरोप
बता दें कि इस मामले में आरोपियों में तथाकथित तौर पर उस कौम के लोग शामिल थे जिसे अल्पसंख्यक कहा जाता है। पुलिस अधीक्षक रघुवंश प्रसाद सिंह भदौरिया ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में शामिल इस्लाम खान, आरिफ खान, शाहिद खान, वकील खान, अजमत खान, साइना बानो, रहीशा बानो के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपित फरार है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यहां पर छेड़छाड़ का मामला जांच में सही नहीं पाया गया, इसलिए एक पक्ष पर ही कार्रवाई की गई।
और ‘चादर” हो गई मैली
#शिवपुरी। 30 जून को #शिवपुरी के बिरखड़ी गांव में वर्ग विशेष के लोगों ने दलित युवाओं का मुंह काला करके जूते चप्पल पहनाने के मामले में आरोपितों के घरों पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया। pic.twitter.com/Dzo20m6X0o
— Rudra Ravi Sharma (@RudraRaviSharma) July 6, 2023
मुतरा प्रवेश शुक्ला की घटना के बाद भाजपा सहित अन्य संगठनों ने इसे मुद्दा बना लिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि शिवपुरी जिले के नरवर तहसील में हुई अमानवीय घटना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। घटना में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जाटव और केवट समाज के युवकों से झूठे आरोप में बेरहमी से मारपीट की। दुखद घटना पर तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस अब मौन क्यों है ? शर्मा ने घटना की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा और कहा अगर कोई मुस्लिम इस प्रकार के अपराधी दलित भाई या बहन के साथ इस प्रकार की घटना करते हैं तो कांग्रेस के मुंह पर ताला लग जाता है। इसके बाद उक्त काण्ड में शामिल मुस्लिम परिवार के आशियाने पर सुस्त प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।
