पत्रकारिता का कुकुरमुत्ता काल

5 से 10 हजार में आकर्षक वेब पोर्टल बनवा लिए और खुल गई पत्रकारिता की दुकान। जिन्हे सम्पादक लिखना नहीं आता ऐसे हरामखोर लोग चावड़ी से उठकर खुद को तुर्रम खां पत्रकार साबित कर अधिकारियो, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों को बर्बाद और बदनाम कर देने की धमकी-चमकी देते; गली में कुत्ते की माफिक घूमकर पत्रकारिता को बदनाम कर रहे हैं।
यह सब इसलिए लिखना पड़ रहा है, क्योंकि इनकी वजह से आज जो इस पत्रकारिता जगत में वास्तविक रूप से अपना फर्ज अदा कर रहे हैं उन्हें इन झोला छाप पत्तलकारों के चलते जिल्लत का सामना करना पड़ता है। इसी क्रम में एक खबर बीते दिवस जानकारी में आई है।

रायपुर hct : राजधानी रायपुर के वार्ड नंबर 10 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड की पार्षद विश्वदिनी पांडेय (अधिवक्ता) से मितान भूमि पोर्टल न्यूज चलाने वाले एजाज उर्फ़ सनम कुरैशी नामक शख्स ने अपने साथी के माध्यम से 2500000 पच्चीस लाख रुपये की मांग की और नही देने पर बर्बाद और बदनाम करने की धमकी दी।

एक समय था जब अविभाजित मध्य प्रदेश में पत्रकारों की तूती बोलती थी, उनमें से कुछ को तो मैं बेहद करीब से और कुछ को तो नाम से जानता हूँ। जैसे सतीश बैनर्जी, लाला जगदलपुरी जी, स्व मायाराम सुरजन जी, राज नारायण दा, बबन प्रसाद मिश्र जी। कलेक्टर और विधायक मंत्रियों की तो उनसे बात करने की औकात ही नहीं होती थी। पत्रकार जगत में इनका नाम सुनकर ही सीना चौड़ा हो जाता था तब पत्रकारिता का दौर ही अलग था। मगर अब पत्रकारिता के नाम पर कुकुरमुत्ता की खरपतवार पैदा हो गया है।

विश्वदिनी पांडेय ने हाइवे क्राइम टाइम को रूबरू बताया कि मितान भूमि न्यूज पोर्टल में एजाज कुरैशी के द्वारा उनके विरुद्ध लगातार भ्रामक खबरे चलाई जा रही है, इन भ्रामक खबरों को एजाज कुरैशी अपने वाट्सप नम्बर से वायरल कर रहा है, जिसकी शिकायत इनके द्वारा SP रायपुर एवं थाना प्रभारी मोवा को की जा चुकी है। ब्लैकमेलिंग की शिकायत विश्वदिनी पांडेय के द्वारा SP कार्यालय में की गई है और आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
whatsapp

About Post Author

One thought on “पत्रकारिता का कुकुरमुत्ता काल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *