शराब घोटाला कांड में फरार अरविंद सिंह ईडी की गिरफ्त में

रायपुर hct : छत्तीसगढ़ में 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाला प्रकरण में फरार; ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम सुपेला से गिरफ्तार कर लिया है। अरविंद सिंह की मां कलावती देवी का रविवार को निधन हो गया था। सोमवार को रामनगर मुक्तिधाम में अरविंद ने मां को मुखाग्नि दी। सीआरपीएफ के साथ पहुंचे ईडी के अफसरों ने अरविंद सिंह को बलपूर्वक पकड़ा। अरविंद की मां के अंतिम संस्कार में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक देवेंद्र यादव सहित कई राजनीतिक लोग और ट्रांसपोर्टर्स भी आए थे।

सीआरपीएफ के अफसरों ने पकड़ा

भिलाई इस्पात संयंत्र के ट्रांसपोर्ट एंड डीजल डिपार्टमेंट में मास्टर आपरेटर के पद पर कार्यरत अरविंद सिंह ने व्यवसाय करने के लिए बीएसपी प्रबंधन से एक अप्रैल 2020 को 36 महीने के लिए अवकाश ले रखा है। शराब घोटाला मामले में ईडी ने 9 मई को अरविंद सिंह के ठिकानों के अलावा होटल ग्रैंड ढिल्लन के मालिक त्रिलोक सिंह ढिल्लन के ठिकानों पर भी जांच की थी।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
whatsapp

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *