प्रदेश की मूक “भोंपू मीडिया” साबित हुई दृष्टि बाधित !
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर से पुलिस का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है ! मामले को लेकर प्रदेश की मीडिया का नामकरण “गोदी मीडिया” के तर्ज पर “भोंपू मीडिया” कहकर तंज कसा जा रहा हैं। पुलिस की पक्षपातीपूर्ण रवैया या कहें या कि लाचारी या फिर the लाली ? ने एक बार फिर उसकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। इस मामले में पुलिस ने साबित कर दिया है कि वह राजनीतिक संरक्षण में एक आरोपी को बचाने रेप पीड़िता की विधवा मां के विरूद्ध एक 10 साल के एक बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज कर उसके खिलाफ काउंटर केस बना उसे जेल भिजवा दिया है !
रतनपुर (बिलासपुर) hct : 4 मार्च की रात पुलिस की highway patrolling टीम ग्राम भरारी के पास घूम रही थी, इस दौरान उन्हें एक लड़की रोते-बिलखती दिखी। तब पुलिस ने उससे पूछताछ किया, तो उसने बताया कि रतनपुर के करैहापारा निवासी आफताब मोहम्मद (19) पिता फैज मोहम्मद उसे घूमाने के लिए खूंटाघाट ले गया था और उसके जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
लड़की ने पुलिस को बताया कि 4 साल पहले वह जब स्कूल में पढ़ती थी, तब उसकी पहचान आफताब से हुई थी। फिर उससे दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद उसने प्यार का इजहार किया था। इसी बात से लड़की उसके झांसे में आ गई। इसके बाद लड़का उसे अपने साथ घुमाने ले गया, घुमाने के बहाने उसने लड़की से rape किया था। मगर बदनामी के डर से युवती ने किसी को इस बारे में जानकारी नहीं दी थी। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी उससे रेप करता रहा। लेकिन …
रेप पीड़िता की मां को जेल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आमतौर पर मारपीट जैसे छोटे-मोटे अपराधों में काउंटर केस बनाने वाली पुलिस का नया कारनामा सामने आया है। इस बार पुलिस ने रेप जैसे गंभीर केस में पीड़ित लड़की की मां पर ही counter case दर्ज करके जेल भेज दिया है। विधवा महिला पर आरोप है कि 10 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य unnatural act किया है। इधर, rape victim ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरे केस को कमजोर किया जा रहा है और रेप के आरोपी को बचाने के लिए मेरी मां को जेल भेज दिया गया है।
आरोपी आफताब मोहम्मद को पीड़िता का भाई बनाने का कुचक्र
इस पूरे मामले में पता चला है कि आरोपी का करीबी रिश्तेदार हकीम मोहम्मद भाजपा नेता और पार्षद है। जब रेप का केस दर्ज हुआ, तब पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने की कोशिश की गई। लेकिन, परिजन दबाव में नहीं आए। इसी दौरान उन्होंने पीड़िता से Affidavit भी ले लिया। साथ ही नगर पालिका के पार्षदों से भी उसका character certificate बनवा लिया गया, ताकि आरोपी युवक को जमानत मिल सके।
जहाँ केस दर्ज होने के बाद आरोपियों ने दबाव डालकर एक चिट्ठी भी लिखवाई है, जिसमें युवक और युवती का हस्ताक्षर है। इसमें युवती की ओर से लिखा गया है कि वह दुष्कर्म के आरोपी को अपना भाई मानती है। युवक ने भी इस चिट्ठी में लिखा है कि वह उसे आज से अपनी बहन मानेगा और उसके साथ कभी अभद्र व्यवहार नहीं करेगा ! वहीं दुष्कर्म के आरोपी आफताब मोहम्मद को बचाने के लिए उसके चाचा और भाजपा नेता ने नगर पालिका के पार्षदों से एक पत्र बनवाया है, जिसमें 10 पार्षदों के हस्ताक्षर है। इसमें सभी ने आरोपी को सज्जन और सीधा सादा बताया है।
हिंदूवादी संगठनों के दबाव में झुका प्रशासन, थाना प्रभारी लाइन अटैच
दुष्कर्म पीड़िता की मां पर काउंटर केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की आग सुलगती जा रही है। रविवार को सामाजिक संगठनों के साथ विश्व हिंदू परिषद और व्यापारियों ने रतनपुर बंद रखा। इस दौरान रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। मौके की नजाकत को देखते हुए आखिरकार पुलिस ने आरोपी को Arreste कर लिया वहीँ लोगों की नाराजगी को देखते हुए SP Santosh Singh ने रतनपुर टीआई कृष्णकांत सिंह को line attached कर दिया है।
बिलासपुर में रेप पीड़िता पर दबाव बनाने और उसकी मां की गिरफ्तारी के मामले में भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हकीम मोहम्मद को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव रविवार रात पीड़ित के घर पहुंचे थे। साव ने रेप पीड़िता से बात कर उसकी आपबीती सुनी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साव ने कहा कि भाजपा पार्षद के रिश्तेदार ने मामला दर्ज कराया है इसलिए बीजेपी से उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
