
सरायपाली (महासमुंद) : जिला के सरायपाली विकासखंड वार्ड नम्बर 12 के पार्षद हितेश कुमार द्वारा पिछले साल से बोर खनन करने का प्रयास किया गया था जो कि ओछी राजनीति के कारण नही हो सका, किन्तु पार्षद के अथक प्रयास से उक्त कार्य में इस साल आखिरकार सफलता मिल ही गई, ऐसा पहली बार हुआ है कि पार्षद निधि का उपयोग वार्ड नं 12 हितेश कुमार यादव जी के द्वारा किया गया।
पार्षद हितेश कुमार ने पहले दूसरे निधि राशि को अनाज वितरण में उपयोग किया गया और 2022/23 का निधि राशि को बोर खनन में जो कि जहां बोर खनन किया गया पर्याप्त मात्रा में पानी निकला बोर खनन में पार्षद हितेश कुमार यादव ने नारियल अगरबत्ती से पूजा किया जिसमें परदेशी यादव दयाराम , कैलाश,अनिल पाढि, गुंजन अग्रवाल, शंभू जी और मोहल्ले वाशी उपस्थित थे सभी मोहल्लेवासी ने पार्षद हितेश कुमार सहित नगर पालिका अध्यक्ष श्री अमृत पटेल जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
