शराब पीकर ईंट भट्ठा के ऊपर लेटे मजदूरों की मौत।

सुनील महापात्र

महासमुंद hct : जिला मुख्यालय से दूरस्थ अंचल के गांव गढ़फुलझर में बीती डेढ़ माह पहले एक दिल दहला देने वाली घटना घट चुकी है। ईंट भट्ठा में ईंटों को पकाने के लिए आग लगाकर भट्ठा के ऊपर ही सो गए 6 मजदूरों में से 5 की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं एक मजदूर गम्भीर रही, जिसे उपचार के लिए बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है।

ग्रामीण सूत्रों और घटनास्थल पर पहुंचे ‘मीडिया’ के ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार गांव में कुंज बिहारी पांड़े, माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंदशेखर पांड़े के छोटे भाई हैं का ईंट का भट्ठा है, जहाँ रात 12 बजे तक काम चल रहा था। वह श्रमिकों से ईंट बनवाकर उसे पकाने के लिए ठेका पर दिए थे। जहां ग्राम गढ़फुलझर के 6 श्रमिक गंगा राम बिसी (55), दशरथ बिसी (30), सोना चंद भोई (40), वरुण बरिहा (24), जनक राम बरिहा (35) और मनोहर बिसी (30) काम कर रहे थे।

ग्रामीणों का कहना है कि सभी मजदूर काम का थकान मिटाने शराब पीकर भट्ठा के ऊपर लेट गए थे। ईंट भट्ठा से निकलने वाले धुएं से सभी का दम घूंट जाने की आशंका जताई जा गई है। मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के पिता और दो पुत्र हैं। घटना रात 12 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है, सुबह 5 बजे एक ग्रामीण जब भट्ठा से धुआं उठते देखा और ऊपर सो रहे लोगों को आवाज लगाया तब कोई जवाब नहीं मिलने से अनिष्ट की सूचना बसना पुलिस को दी गई। बसना टीआई कुमारी चंद्राकर घटना स्थल पर पहुंची और सभी को अस्पताल रवाना किया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
whatsapp

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *