राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध तरीके से किया जा रहा है फ्लाई एस डंप 

खरसिया : राष्ट्रीय राज्य मार्ग 49 के किनारे किया जा रहा है अवैध तरीके से फ्लाई एस डंप सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश एवं जनप्रतिनिधियों ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत खरसिया तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग के ग्राम पतरापाली बरगढ़ उल्दा, बोतल्दा, जामझोर मुख्य मार्ग के किनारे। अवैध रूप से स्थानीय कम्पनी एसकेएस (दरामुड़ा) एस के वाई( टेमटेमा) एवं डी वी पावर (बाढादरह) डभरा के उद्योगों से निकलने वाले फ्लाई एस (राखड़) को अवैध तरीके से सड़क किनारे स्कूल के किनारे ट्रांसपोर्टर जगदीश मित्तल पिता भीमसेन मित्तल उम्र 40 वर्ष निवासी गंज पीछे खरसिया , रायगढ़ जिले का निवासी के द्वारा पर्यावरण के नियमों की अनदेखी कर अवैध तरीके से फेकी जा रही है फ्लाईऐश।

खरसिया विधानसभा क्षेत्र में केबिनेट मंत्री का आदेश को अनदेखी

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री ने भी खरसिया क्षेत्र में अवैध तरीके से फ्लाई एस पर उच्च अधिकारी को निर्देश देकर रोक लगा दी गई है फिर भी हो रही अवैध तरीके से फ्लाईऐश डंप

अधिकारियों के मिलीभगत : ट्रांसपोर्टर जगदीश मित्तल का कारनामा

ट्रांसपोर्टर जगदीश मित्तल पत्रकारिता का धोंस (खौफ) दिखाकर स्वयं एवं अपने रिश्तेदारों के नाम पर कर रहे अवैध फ्लाईएस डंप वही मुख्य मार्ग में फ्लाई एस के कारण आए दिन घटना दुर्घटना हो रही है ऐसी कई दुर्घटनाओं से मौत उक्त सड़क मार्ग में हो चुकी है। तत्काल ट्रांसपोर्टर जगदीश मित्तल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते फ्लाईऐश को हटवाया जाऐ, अगर तुरंत कार्यवाही नहीं हुई तो सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों आगे धरना प्रदर्शन करने बाद्ध होंगे।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
whatsapp

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *