नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, डकैती और दैहिक शोषण

छत्तीसगढ़ राज्य में जहाँ पिछड़ापन के चलते “नौकरी” एक सफ़ेद हाथी है, कुछ शातिर और मौका परस्त लोगों के द्वारा इस सफ़ेद हाथी का यानि नौकरी का सपना दिखाकर जबरा फायदा उठाया जा रहा है, जिसके चलते बहुतेरे युवा तो ठगी के शिकार हुए/ हो जाते हैं और महिलाऐं ठगे जाने के साथ-साथ दैहिक शोषण का भी शिकार हो जाती हैं जिसकी ख़बरें; गाहे बगाहे मीडिया की सुर्ख़ियों में अपना स्थान बना ही लेती है। कुछ इसी तरह का मामला बालोद जिला से सोशल और प्रिंट मीडिया की सुर्ख़ियों में है।

बालोद hct : मामला जिला के बघमरा थाना क्षेत्र का है जहाँ की पीड़िता ने शातिर ब्लैकमेलर से हताश होकर बालोद थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। कहा जा रहा है कि मामला को लगभग माह भर से अधिक समय बीत जाने के बाद भी थाना प्रभारी के द्वारा इस मामले में किसी प्रकार कोई कार्रवाई नहीं किया गया है, जबकि महिला उत्पीड़न के मामले तत्काल संज्ञान लिया जाकर प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए थी। शिकायत में लेट लतीफी होता देख पीड़िता ने मीडिया का सहारा लिया, और मामला उछल गया।

घर ले-जाकर दिया गैंग रेप को अंजाम

शिकायत पत्र के मजमून से ज्ञात होता है कि पीड़ित महिला रोजगार की तलाश में भटक रही थी इस दौरान दिनांक 15/09/2019 को घनश्याम साहू पिता रामसिंह साहू, निवासी ग्राम करतूटोला थाना मंगचुवा से उसकी जान पहचान हुई। जिसके बाद आरोपी ने उसे दिनांक 16.12. 2019 को अपने वहां (मोटर सायकल) में बिठाकर अपने घर लेकर गया, जहाँ उसके दो साथी ईश्वर साहू एवं योगेश्वर प्रधान पहले से मौजूद थे, तीनों ने मिलकर उसके साथ जबरदस्ती की और किसी को बताने पर, जान से मारने की धमकी देते हुए उनके द्वारा खीचे हुए फोटो, विडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार इस तरह का कृत्य करते रहें।

सूत्रों से प्राप्त शिकायत पत्र की छायाप्रति

आरोपी पुत्र भी अपराध में शामिल !

लाक डाउन पर यह सिलसिला थम सा गया था, मगर कुछ महीने बाद 21 मार्च 2021 को आरोपी घनश्याम साहू पीड़िता के घर आये और विडियो वायरल करने की धमकी देने हुए 50,000/-हजार रू. की मांग करने लगे। रकम नहीं देने पर आरोपी ने घर में रखे दोना पत्तल बनाने की मशीन जिसकी कीमत बाजार भाव लगभग 2,00,000/ रू. को दिनांक 25 जुलाई 2021 में आरोपी पुत्र गोयल साहू और रामसिह द्वारा जबरिया लेकर चले गये।

हताशा में आकर पुलिस का लिया संरक्षण

शिकायत पत्र के अनुसार पीड़िता कुछ दिन पहले किसी कार्यवश मंगचुवा गई थी तो आरोपी घनश्याम साहू से बस स्टेण्ड में अचानक मुलाकात होने पर उसने फिर हिमाकत करते हुए पुनः हमबिस्तर होने के लिए दबाव बनाते हुए विडियो वायरल की धमकी देने लगा था। उसके बाद दिनांक 13 अप्रैल 2023 को फिर से ईश्वर साहू द्वारा जिओ ऑफिस, बालोद के पास सुबह 8 बजे 2,00,000/-रु. की मांग किया गया।

और भी शामिल हैं सरगना में

16 अप्रैल 2023 को पांडे पारा निवासी शराब तस्कर अपराधी प्रवृत्ति के विजय हरदेल द्वारा रेस्ट हाउस में फिर धमकी दिया तथा दिनांक 17 अप्रैल 2023 को रात्रि लगभग 9 बजे योगेश्वर प्रधान द्वारा वाट्सअप मे कॉल कर अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाया इस प्रकार उपरोक्त लोगो द्वारा बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर शारीरिक शोषण करने के लिए मजबूर किए जाने से पीड़िता के द्वारा हताश होकर 18 अप्रैल 2023 को बालोद थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने की पुष्टि होती है।

थाना प्रभारी बालोद ने बताया विलम्ब का कारण

चूँकि सोशल मीडिया में यह खबर वायरल होने से पुलिस का पक्ष नहीं आ पाया था कि मामले में आखिर विलम्ब क्यों हो रहा है। उक्ताशय को लेकर जब हमने मामले में विलम्ब का कारण जानने पुलिस अधीक्षक, बालोद को उनके नंबर पर फोन लगाया तो संभवतः व्यस्तता के चलते उन्होंने फोन नहीं उठाया तब पुनः एएसपी हरीश राठौड़ से उनके नम्बर पर लगाया गया मगर विस्तृत जानकारी के अभाव में सक्षम अधिकारी थाना प्रभारी ही को फोन लगाया गया जिनसे बातचीत का अंश आप सुन सकते हैं…

 

 

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *