मुंबई : पुलिस ने कथित तौर पर सरकार को निशाना बनाने वाले एक गाने को लेकर रैपर उमेश खाडे के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है, उनके ख़िलाफ़ शांति भंग करने और नफ़रत बढ़ाने को लेकर धाराएं लगाई गई हैं।
महाराष्ट्र पुलिस ने कथित तौर पर सरकार को निशाना बनाने वाले दो अलग-अलग रैपर पर इस हफ़्ते मामला दर्ज किया है। मौजूदा शिकायत मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के एक अधिकारी ने दर्ज की है।
इस शिकायत के आधार पर शुक्रवार को एफ़आईआर की गई है. उमेश खाडे मुबंई के वडाला इलाक़े के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक ”भोंगली केली जनता” गाने को लकर ये एफ़आईआर हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उमेश खाडे ने अपना ये गाना ‘शंभो’ नाम के एक अकाउंट से सोशल मीडिया पर डाला था और गाना वायरल हो गया।
उमेश खड़े के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने की कोशिश), 505(2) (दो वर्गों के बीच दुश्मनी, नफ़रत बढ़ाने के मकसद से कही गई बात) और आईटी क़ानून की धारा 67 (इलैक्ट्रॉनिक प्रारूप में आपत्तिजनक सामग्री दिखाना) लगाई गई है।
