“सर्व आदिवासी समाज ईसाईयों का दलाल” : गौरीशंकर श्रीवास।

भड़का समाज, अनेक थानों में शिकायतों का दौर …

गौरीशंकर अपना आपा खो बैठे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि आदिवासी ना हिन्दू है और ना ही ईसाई। लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति अपनी-अपनी आस्थानुसार किसी को भी कोई किसी धर्म को मानने का अधिकार हैं।

रायपुर hct : भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के द्वारा एक न्यूज़ चैनल News State मध्य प्रदेश /छत्तीसगढ़ के डिबेट कार्यक्रम “चुनावी साल मे क्यों गरमा जाता है आदिवासियों का मुद्दा” विषय पर सर्व आदिवासी समाज को ईसाईयों का दलाल कहने की बात को लेकर सम्पूर्ण आदिवासी समाज उद्वेलित एवं आक्रोशित है।

दीगर सूत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त कार्यक्रम का प्रसारण मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में होने का उल्लेख किया जा रहा है, इसी कड़ी में 02 अप्रैल 2023 को सर्व आदिवासी समाज बीजापुर के समाज प्रमुखों द्वारा बीजापुर कोतवाली में भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ कठोर एवं दण्डात्मक कार्रवाई के लिए प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने की बात प्रकाश में आई है।

शिकायत पश्चात् सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार तलांडी ने स्थानीय मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि; – बीजेपी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास, वो दिन भूल गए जब आदिवासियों के सहयोग से निरंतर तीन बार सरकार बनी थी, जब आदिवासियों के साथ अन्याय किया तो समाज ने वर्तमान सरकार को सहयोग किया। श्रीवास अपना आपा खो बैठे है, उन्हें पता होना चाहिए कि आदिवासी ना हिन्दू है और ना ही ईसाई, लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति अपनी अपनी आस्था के लिए कोई किसी को भी किसी भी धर्म को मानने का अधिकार है।

तलांडी ने कहा कि आदिवासी समाज लंबे समय से भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों-हकों को लेकर निरंतर जल जंगल जमीन, पांचवीं/छट्वी अनूसूची, पेशा कानून, व्यक्तिगत, सामूहिक वनाधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे है, किंतु आज पर्यंत तक अपना अधिकार नहीं मिला। आदिवासियों को मदद करने के बजाय आदिवासियों को किसी संगठन, मिशनरी के दलाल कहना सरासर ग़लत है। यदि आदिवासियों को इस प्रकार कहने वाले के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले समय में सर्व आदिवासी समाज प्रदेश व संभाग के मार्गदर्शन में उग्र आंदोलन के बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

तलांडी ने आगे कहा कि हर किसी समुदाय को अपनी स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति है गौरीशंकर को इस प्रकार का जातिगत टिप्पणी करना उचित नहीं है। हम इसकी कडी निन्दा करते हैं। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज प्रमुख तिरूमाल रजत कूजूर, ब्लासियुस कूजूर, धनेश कुंजाम, बुधराम कोरसा, कामेश्वर दुब्बा, अनिल बुरका, सान्तानु नूरेटी, अमित कोरसा, संदीप भगत, अशोक आलम, जितेन्द्र हेमला दशरथ कश्यप, रमेश कुंजाम, लक्ष्मण कडती आदि उपस्थित रहे।

वहीँ सर्व आदिवासी समाज जिला बस्तर के द्वारा कोतवाली थाना जगदलपुर मे भी आदिवासियों पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की बात कही जा है। जिसके तहत चेतावनी स्वरुप एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात सामने आ रही है।

खुद को पाक साफ करने की कोशिश !

नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली वाली कहावत भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास पर इन दिनों सटीक बैठती नजर आ रही है। प्रमाणतः प्रसारित डिबेट कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के द्वारा यह स्पष्ट कहते हुए देखा-सुना जा सकता हैं कि उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा है कि – नहीं नहीं मैं यह कह रहा हूँ कि सर्व आदिवासी समाज पूरे वहां के आदिवासियों के ठेकेदार नहीं हैं, ना इनके पास कोई कॉपी राइट है। ये मिशनरियों के वो दलाल हैं कि जब आदिवासी धर्मांतरण होता है तो उसे रोकने का प्रयास नहीं करता है, जब चरम पर बढ़ता है तब यही……
देखिए वीडियो :

वहीँ विवादित बयान को लेकर बढ़ते मामले में गौरीशंकर श्रीवास समाज प्रमुखों से माफ़ी मांगते हुए खुद को पाक साफ बताने में लगे हुए हैं उन्होंने अपने twitter handale पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है –

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
whatsapp

About Post Author

2 thoughts on ““सर्व आदिवासी समाज ईसाईयों का दलाल” : गौरीशंकर श्रीवास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *