विधायक बृहस्पति सिंह के प्रतिनिधी की आदिवासी महिलाओं ने की धुनाई !

महुआ बीनने वाली आदिवासी महिलाओं से वसूली।

रायपुर hct : छत्तीसगढ़ भाजपा ने एक विडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के करीबी के द्वारा महुआ बीनने वाले आदिवासियों से वसूली करने पर समाज की महिलाओं ने जमकर धुनाई कर दी। आमतौर पर यह शिकायत सामान्य होती है कि ट्राइबल इलाकों में अधिकांश लोग विधायक के खास-ओ-आम बनकर गरीब महिलाओं तक से वसूली करने से बाज नहीं आते। सबसे अहम् बात तो यह कि मामला उजागर होने पर और जिम्मेदारों के संज्ञान में लाने के बावजूद मामले में लीपा पोती कर ठंडे बस्ते में दाल दिया जाता है, और प्रशासन मूकदर्शक होकर तमाशबीन बन जाता है। कारण स्पष्ट है क्योंकि ऐसे लोगों पर विधायक के खास होने का ठप्पा लगा रहता है।

भाजपा का कहना है कि ऐसे विधायक जब अपने खास के लिए अपनी ही सरकार में पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने लगते हैं। ऐसे में जंगल में गरीब आदिवासी महिलाएं जब महुआ बीनने जाती हैं तो एक गिरोह इनसे अवैध वसूली करने लग जाता है। बहरहाल, ऐसे आरोप लगाने के पीछे भाजपा ने एक विडियो अपने ट्विटर पर जारी किया है।

उक्त वीडियो में कुछ आदिवासी महिलाएं जंगल में किसी नेता की पोशाक में एक व्यक्ति की धुनाई करती दिख रही हैं। उससे कुछ कहा-सुनी होती है, वह विधायक के खास होने की बात कहता है। फिर क्या महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया है। देखते ही देखते उसकी जूते-चप्पल से धुनाई कर दी। इसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

 

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
whatsapp

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *