बारिश से दिल्ली में धंसी सड़क, डीटीसी बस फंसी; हो सकता था बड़ा हादसा।

Delhi desk : देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर ने मीडिया की सुर्ख़ियों में अपनी रैंकिंग टॉप पर बनाने लगी है। गुरुवार की रात हुई को भारी बारिश से जलभराव और बारिश से संबंधित अन्य रुकावटें आई, मीडिया के मुताबिक प्रेस एन्क्लेव रोड पर हौज रानी रेड लाइट के पास सड़क धंस जाने से डीटीसी की बस फंस गई। साकेत कोर्ट से पीटीएस, मालवीय नगर की ओर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग से यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बना हुआ; इसके कारण शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिन में तेज धूप निकली हुई थी। इस कारण से अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर तीन बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए। लगभग चार बजे तेज हवा के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश का यह दौर सात बजे तक जारी रहा।

विभाग ने शुक्रवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ हवा चलने की संभावना है। इस कारण से तापमान 27 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरकर 15 डिग्री तक पहुंच जाएगा। तीन अप्रैल से तापमान बढ़ना शुरू होगा और पांच अप्रैल आते-आते तापमान 32 डिग्री तक पहुंच जाएगा। बीते बुधवार को भी शाम को मौसम का मिजाज बदल गया था और कुछ इलाकों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने तीन दिन तक बारिश की भविष्यवाणी की थी। इसके अनुसार अभी शुक्रवार और शनिवार को भी बदरा बरसेंगे।

बता दें कि; पिछले महीने दिल्ली के आरके पुरम में एक सड़क धंस गई थी, जिसमें एक कुत्ता और दो बाइक गिरने से बने गड्ढे में गिर गए थे। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
whatsapp

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *