छात्राओं के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर दे दनादन … !

सिंगरौली (मध्यप्रदेश) शनिवार को जिले के एक सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लड़कियों के एक समूह के बीच दो लड़कियां आपस में जबरदस्त मारपीट कर रही है। मारपीट की वजह जानकर सर पकड़ना लाजमी हो जाता है। इश्क का बुखार लड़कियों पर ऐसा चढ़ा कि इन्होंने तो सारी हदें ही पार कर दी…! दरअसल दोनों लड़कियां आपस में एक ही बॉयफ्रेंड के लिए स्कूल परिसर में ही बवाल काट दिया। क्या लात, क्या मुक्के और क्या बाल दोनों लड़कियां एक दूसरे को लात घूसे से मारते हुए नजर आ रही है।

नवानगर सरकारी विद्यालय अध्ययनरत कक्षा आठवीं और नवीं की छात्रा का आपस में विवाद हो गया। इस मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट भी इस कदर कि एक छात्रा घायल हो गई जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। बावजूद मामला यहीं पर नहीं थमा और अस्पताल में भर्ती छात्रा को दोबारा मारपीट के इरादे से लड़कों को साथ लेकर लड़कियां अस्पताल पहुंच गई, लेकिन वहां किसी तरह लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *