बेशरम रंग से सराबोर रंगोत्सव का त्यौहार होली !

बीते दिनों देश भर में भाईचारे का प्रतीक और रंगोत्सव का त्यौहार होली मनाया गया। हर साल समूचे देश में इस त्यौहार का युवा पीढ़ी बेसब्री से इंतजार करते है और होलिका दहन के साथ ही सारा वैमनस्य भुला कर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले मिल बधाइयाँ देते है, मगर इस बार होली के रंग ने देश की इज्जत को बदनामी के रंग से सराबोर कर दिया। शर्म से सर झुका देने वाली पहली घटना देश की राजधानी दिल्ली से जुडी होने की है जहाँ जापान की एक 22 वर्षीय युवती को कुछ लड़कों ने होली पर जबरन पकड़कर चेहरे पर रंग लगाया और एक लड़के ने उसके सिर पर अंडा फोड़ा जिसका वीडियो यहां देखा जा सकता है:

पीलीभीत उत्तर प्रदेश में सिख व्यक्ति की पिटाई और पगड़ी फेंकी गई

दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की बताई जा रही है जहाँ एक समुदाय के व्यक्ति को हिन्दू वर्ग से आने वाले अति उत्साही युवकों ने पगड़ी उतारकर बुरी तरह पीटा। कारण बताया गया कि पीड़ित ने कथित तौर पर होली समारोह में भाग लेने से “इनकार” कर दिया ! जिससे ऐसा लगा कि पुरुषों के समूह को ट्रिगर किया गया था। मानसिक रूप से आहत कर देने वाले इस वीडियो को मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का दवा किया जा रहा है। जिसमें पुरुषों के एक बड़े समूह द्वारा पीड़ित पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इस घटना से जुडी वीडियो को यहां देखा जा सकता है:

हमलावरों ने पीड़ित की पगड़ी भी उतार दी, जिसे सिख धर्म में पवित्र माना जाता है। सिख पगड़ी, जिसे “दस्तार” के रूप में जाना जाता है, उनकी आस्था का प्रतीक है और इसे पवित्र माना जाता है। पीलीभीत में सिख व्यक्ति पर हमला उत्पीड़न के डर के बिना अपने धर्म का पालन करने के मौलिक अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है।

सोशल मीडिया पर हमले की निंदा करने के साथ ही इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है। वीडियो के जवाब में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने एक वीडियो बयान जारी कर जनता को आश्वस्त किया कि पुलिस मामले की जांच करेगी।

पीलीभीत पुलिस थाने के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी एक ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होली के रंग लगाने को लेकर था और उन्होंने आपस में बात की है और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।
ट्वीट यहां पढ़ा जा सकता है:

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *