बीते दिनों देश भर में भाईचारे का प्रतीक और रंगोत्सव का त्यौहार होली मनाया गया। हर साल समूचे देश में इस त्यौहार का युवा पीढ़ी बेसब्री से इंतजार करते है और होलिका दहन के साथ ही सारा वैमनस्य भुला कर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले मिल बधाइयाँ देते है, मगर इस बार होली के रंग ने देश की इज्जत को बदनामी के रंग से सराबोर कर दिया। शर्म से सर झुका देने वाली पहली घटना देश की राजधानी दिल्ली से जुडी होने की है जहाँ जापान की एक 22 वर्षीय युवती को कुछ लड़कों ने होली पर जबरन पकड़कर चेहरे पर रंग लगाया और एक लड़के ने उसके सिर पर अंडा फोड़ा जिसका वीडियो यहां देखा जा सकता है:
होली पर जापान की युवती को जबरन रंग लगाने, सर पर अंडा फोड़ने वाले तीनों आरोपी अब पुलिस हिरासत में है। इसमें से एक नाबालिक बताया गया है।
Good job 👏 👍 👌 delhi police 🚔बस अब इन लड़कों को 'कायदे से होली खेलना सीखाकर' ही बाहर छोड़ना।#holimolestation#holiharassment #DelhiPolice pic.twitter.com/qsK6k49KSg— PraDeep yadav (@parthshay) March 11, 2023
पीलीभीत उत्तर प्रदेश में सिख व्यक्ति की पिटाई और पगड़ी फेंकी गई
दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की बताई जा रही है जहाँ एक समुदाय के व्यक्ति को हिन्दू वर्ग से आने वाले अति उत्साही युवकों ने पगड़ी उतारकर बुरी तरह पीटा। कारण बताया गया कि पीड़ित ने कथित तौर पर होली समारोह में भाग लेने से “इनकार” कर दिया ! जिससे ऐसा लगा कि पुरुषों के समूह को ट्रिगर किया गया था। मानसिक रूप से आहत कर देने वाले इस वीडियो को मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का दवा किया जा रहा है। जिसमें पुरुषों के एक बड़े समूह द्वारा पीड़ित पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इस घटना से जुडी वीडियो को यहां देखा जा सकता है:
पीलीभीत: सिख समुदाय के व्यक्ति को मारते हुए वीडियो हुआ वायरल।
शख्स को पगड़ी उतारकर मारा गया, होली का रंग लगाने से मना करने पर हुआ था विवाद।
होली के दिन का बताया जा रहा है वीडियो, घटना को लेकर सीएम योगी से लगाई जा रही न्याय की गुहार।#Holi #UPPolice #ViralVideo pic.twitter.com/zZlbXYUTrg
— UP Tak (@UPTakOfficial) March 14, 2023
हमलावरों ने पीड़ित की पगड़ी भी उतार दी, जिसे सिख धर्म में पवित्र माना जाता है। सिख पगड़ी, जिसे “दस्तार” के रूप में जाना जाता है, उनकी आस्था का प्रतीक है और इसे पवित्र माना जाता है। पीलीभीत में सिख व्यक्ति पर हमला उत्पीड़न के डर के बिना अपने धर्म का पालन करने के मौलिक अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है।
सोशल मीडिया पर हमले की निंदा करने के साथ ही इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है। वीडियो के जवाब में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने एक वीडियो बयान जारी कर जनता को आश्वस्त किया कि पुलिस मामले की जांच करेगी।
होली के अवसर का वायरल वीडियो (जोकि थाना पूरनपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है) के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक @pilibhitpolice की बाइट। #UPPolice pic.twitter.com/MlbZyoz4Z8
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) March 14, 2023
पीलीभीत पुलिस थाने के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी एक ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होली के रंग लगाने को लेकर था और उन्होंने आपस में बात की है और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।
ट्वीट यहां पढ़ा जा सकता है:
पीलीभीत: सिख समुदाय के व्यक्ति को मारते हुए वीडियो हुआ वायरल।
शख्स को पगड़ी उतारकर मारा गया, होली का रंग लगाने से मना करने पर हुआ था विवाद।
होली के दिन का बताया जा रहा है वीडियो, घटना को लेकर सीएम योगी से लगाई जा रही न्याय की गुहार।#Holi #UPPolice #ViralVideo pic.twitter.com/zZlbXYUTrg
— UP Tak (@UPTakOfficial) March 14, 2023
