भारत महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक जगह बन गया है। छेड़छाड़ से लेकर बलात्कार और हत्या तक के मामले आम हो गया है। एक तरफ जहाँ बिहार में महिला अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं मध्य प्रदेश में एक पुलिस वाला सड़क पर एक महिला से छेड़छाड़ हुए नजर आ रहा है। 08 मार्च, जहाँ देश होली के त्यौहार में झूम रहा था वहीं बिहार के बेगूसराय के पंचवीर गांव के पूर्व सरपंच का बेटा शराब के नशे में हैवानियत तो छोड़िए साहब बर्बरता की हदों को भी पार कर गया। यहाँ आरोपी ने मुस्लिम समुदाय की एक मासूम बच्ची को अपनी हवस के शिकार बनाया है। वहीं उस बच्ची को बचाने के जद में एक अन्य बच्ची को आरोपी के द्वारा नोंचने खसोंटने का नृशंस मामला सामने आया है। बच्चियों के चींखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे पास पड़ोस के लोगों ने आरोपी को पकड़ धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
बेगूसराय hct desk (बिहार) : पंचवीर गांव में पूर्व सरपंच के बेटे ने होली के दिन नशे की हालत में 7 साल की एक मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। वहीं उस बच्ची को बचाने के जद में आरोपी ने एक अन्य बच्ची को नोंचने खसोंटने का नृशंस मामला सामने आया है। फिलहाल दोनों बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और उनके इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की है। आरोपी और पीड़िता अलग-अलग समुदाय से है, इस कारण इलाके में तनाव का माहौल है।
पार्क में छेड़छाड़, बाथरूम में बलात्कार
डीएसपी हेडक्वार्टर निशीत प्रिया ने मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि दोनों बच्चियां वारदात के वक्त मध्य विद्यालय परिसर में लगे झुले पर झुला झूल रही थी। तभी नशे में धूत पंचवीर के पूर्व सरपंच गोविंद महतो का पुत्र राजकुमार उर्फ छोटू महतो वहां आया और बच्ची के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा। उसकी इस हरकत को देखकर दोनों बच्चियां भागकर स्कूल के बाथरूम में घुस गई। लेकिन छोटू उनका पीछा करते हुए जबरदस्ती बाथरूम में घुस गया और हैवानियत की इस घटना को अंजाम दिया।
सहेली को बचाने की कोशिश में दूसरी को किया जख्मी
पुलिस के मुताबिक आरोपी जब एक बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना रहा था, तो दूसरी बच्ची ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी ने उसे भी अपने चंगुल में ले लिया और दोनों बच्चियों को बुरी तरह से नोंच खसोट दिया। इस वारदात में बुरी तरह जख्मी दोनों बच्चियों ने मदद के लिए शोर मचाया। बच्चियों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो लोग आरोपी छोटू महतो को पीटने के लिए दौड़ पड़े। इससे पहले कि छोटू वहां से बचकर भाग पाता, लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से आरोपी को मुक्त कराया और गिरफ्तार कर थाने ले आई।
भडक उठे लोग
दिनदहाड़े हुए इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग वहां जमा हो गए। इस घटना को लेकर पंचवीर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस प्रशासन से आरोपी छोटू महतो पर तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत किया। बताया जा रहा है कि इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। हालांकि पुलिस फिलहाल पंचबीर में कैम्प कर रही है।
