19 फरवरी को मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत
अर्जुनी छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज के 77 अधिवेशन को लेकर सरगर्मी तेज है , जिले के छोटे अधिकारी से लेकर उच्चाधिकारियों का काफिला हफ्तेभर से ग्राम अर्जुनी के दौरे पर लगे पड़े है । ग्राम अर्जुनी में कुर्मी समाज के अधिवेशन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करने वाले है जिसे लेकर प्रशासन मुस्तैदी दिखा रहे ताकि महत्वाकांक्षी योजनाओं पर से अपना नाकामी ढक सके , आनन फानन में सड़क पर उखड़े पड़े गड्ढो पर थूक पोलिस जारी है।
नाकामी छुपाने सड़कों के गड्ढो पर लीपापोती
पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध संचालित चखना दुकानों के शटर गिरवाई जा रही है। कई ऐसे गोरखधंधे जो प्रशासन के मेहरबानियों पर चलते है, उसे फिलहाल के हफ्ते के लिए स्थगित कर दिए गए। बता दे कि यह अधिवेशन अर्जुनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न होना है जिसके तहत आहूत कार्यक्रम में तैयारियां चल रहे है।
सामाजिक प्रतिनिधियों का व्यवस्था को लेकर मैराथन जारी।
राज अधिवेशन को लेकर आयोजन स्थल में सामाजिक प्रतिनिधियों का व्यवस्था को लेकर मैराथन तैयारी तेज हो गया है भुनेश्वर वर्मा राज प्रधान अर्जुनी राज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री व मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, अध्यक्षता चोवा राम वर्मा केंद्रीय अध्यक्ष, संयोजक भुनेश्वर वर्मा राज प्रधान अर्जुनी राज, विशेष अतिथि विजय बघेल सांसद लोकसभा दुर्ग, छाया वर्मा पूर्व सांसद राज्यसभा, किरणमयी नायक अध्यक्ष महिला आयोग, राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार, डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, टंक राम वर्मा उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, जनकराम वर्मा पूर्व विधायक बलौदा बाजार, लक्ष्मी बघेल पूर्व विधायक बलौदा बाजार, टेसूलाल धुरंधर, लक्ष्मी वर्मा, सीमा वर्मा प्रदेश महामंत्री, अदिती बघमार, रघुनंदनलाल वर्मा आदि होंगे। आज दोपहर में तहसीलदार बलराम तंबोली, राजमंत्री गोपाल वर्मा पटवारी, ग्राम के सदस्य हीरालाल वर्मा, संदीप वर्मा आदि ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

