बदमाशों ने की पुलिसकर्मियों की पिटाई और शासकीय वाहन में तोड़फोड़
काठाडीह (रायपुर) hct : राजधानी के नया बस स्टैंड से महज 11 किमी दूर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय स्थित ग्राम काठाडीह में आयोजित मड़ई मेला आयोजन में बदमाशों द्वारा पिटाई कर रहे एक लड़के को बचाने गए दो पुलिसकर्मियों की बदमाशों ने लात घूंसों से पिटाई कर दी इतना ही नहीं बल्कि उनकी पिटाई के अलावा उनके शासकीय वाहन में तोड़फोड़ भी की गई!
पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में मुजगहन थाने की पुलिस, एक दर्जन बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की घारा 147, 186, 294, 323, 353, 427, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शेष अन्य फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक आरक्षक अशोक वर्मा तथा एक अन्य पुलिसकर्मी अनिल के साथ मारपीट करने के आरोप में उमेश निषाद, सूरज साहू, जागेश्वर ठाकुर, पवन साहू, अजीत ध्रुव, हिरेन्द्र निषाद सहित दर्जनभर बदमाशों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
अशोक ने पुलिस को बताया है कि; सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात मेला में गम्मत का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान उन्हें बदमाशों द्वारा एक लड़के के साथ मारपीट करने की जानकारी मिली। मौके पर अशोक तथा अन्य पुलिसकर्मी लड़के को बचाने के लिए पहुंचे, तो बदमाशों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए उनकी लात घूंसों से पिटाई कर शासकीय वाहन में तोड़फोड़ की।
ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया
आरक्षक के मुताबिक जब वो लड़के को बचाने गए, तो वहां लड़के के साथ मारपीट कर रहे जगेश्वर तथा उसके साथियों ने उन्हें वहां पुलिसिंग नहीं करने की चेतावनी देते हुए मौके से जाने के लिए कहा। मौके पर ही डटे रहने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट होते देख मौके पर स्थानीय ग्रमीण पहुंचे और बीच बचाव किया तथा बदमाशों के चंगुल से पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया।
