अर्जुनी यात्री प्रतीक्षालय कबाड़ में तब्दील, राहगीर नहीं असामाजिक तत्वों का बना रहता है जमावड़ा।

0

शासन के सुविधाओं का धरातल पर घूंट रहा दम, विभाग ही उड़ा रहे गर्दा

*रूपेश वर्मा।

अर्जुनी : जिला मुख्यालय से 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाखो रुपये खर्च की लागत से बनाये गए यात्री प्रतीक्षालय गदंगी का ढेर बन चुका है इसके निर्माण अवधि के कुछ माह बाद ही इसकी स्थिति कबाड़ में तब्दील हो चुका है, जिसके चलते राहगीर यंहा बैठना तो दूर यंहा से गुजरना भी गंवारा नही समझते।

बता दे कि ग्राम अर्जुनी के भाटापारा बलौदाबाजार मार्ग पर शिशु मंदिर के समीप स्थित यात्री प्रतीक्षालय में गंदगी तो दूर तड़के सुबह से लेकर शाम तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है इतना ही नही यहां पर जमकर नशाकशी किया जाता है जिसके चलते महिला राहगीर यहां पर रुककर इंतजार से कतराते है, जिससे कि यात्री प्रतीक्षालय कबाड़ में तब्दील हो रहा है।

वही ग्राम रवान के ग्राम पौसरी तिगड्डा मार्ग पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के समीप अंडा मछली दुकान लगने व गंदगी का आलम बना रहता है। अंबुजा सीमेंट संयत्र के ट्रक यार्ड से निकलने वाले गाड़ियों से उड़ने वाले धूल डस्ट से स्थित यात्री प्रतीक्षालय पूरी तरह जर्जर होते जा रहा है, संबधित विभाग द्वारा इसका साफ सफाई भी नही किया जा रहा है। इतना ही नही संबधित विभाग द्वारा इन प्रतीक्षालयों में बाकायदा जिला प्रशासन ने स्वच्छ अर्जुनी समृद्ध अर्जुनी लिखा गया। जो कि जिला प्रशासन के सजगता पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

शासन को समय समय पर अपने नीतियों व जनसुविधा हेतु प्रदान किये गए संसाधनों का सुध लेना चाहिए लेकिन यंहा ऐसा नही है, यहां तो योजनाओं की तो धरातल में आत्मा ही निकाल ली जाती है।

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
whatsapp

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *