टेकमेटा फर्जी मुठभेड़, हो न्यायिक जांच : भाकपा।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) CPI तेलंगाना राज्य समिति द्वारा दिनांक: 23.12.2022 को तेलगू भाषा में जारी प्रेस विज्ञप्ति में “टेकामेट्टा के पास fake encounte फर्जी मुठभेड़ के विरोध में, दिनांक 27.12.2022 को बीजापुर राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में तेलंगाना बंद को सफल बनाने हेतु अनुरोध किया गया है।

टेकमेटा फर्जी मुठभेड़ है का न्यायिक जांच करनी चाहिए। देशद्रोही मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर महाराष्ट्र सी-60 कमांडो, Telangana Greyhounds और छत्तीसगढ़ force ने 500 लोगों के साथ उस जगह को घेर लिया और दर्जनों मोटार सेल के साथ अंधाधुंध गोलीबारी की और encounte की कहानी बनाई।

इस फर्जी एनकाउंटर की sitting judge से न्यायिक जांच कराई जाए। इस fake encounte में अनीता (डीवीसीएम) और अशोक (पार्टी मेम्बर) शहीद हो गए। इसके साथ ही ग्रामीण घायल हो गया तो उसका पैर तोड़ दिया और उन्हें अंधाधुंध पीटा और ले गए। उसे जान से मारने का भी खतरा है।
पुलिस की गिरफ्त में आए ग्रामीण को तत्काल रिहा किया जाए। हम अपने शहीद साथियों को अंत समय तक क्रांतिकारी जौहर देकर उनकी आकांक्षाओं को जारी रखने का संकल्प लेते हैं। हम Democrats और बुद्धिजीवियों से इस फर्जी मुठभेड़ की निंदा करने की अपील करते हैं। लेख किया गया है।”

https://chat.whatsapp.com/F36NsaWtg7WC6t0TjEZlZD
Group

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *