रायपुर hct desk : सरगुजा जिले में रिश्ते को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां चचेरे भाई ने बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अंबिकापुर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता बस से अपने मायके कुसमी सामरी की ओर से अपने ससुराल अंबिकापुर आ रही थी, इस दौरान उसके चचेरे भाई नंदू रवि ने शंकरघाट के पास फोन कर घर छोड़ने की बात कहते हुए बस से उतरने कहा। भाई की बात मानते हुए चचेरी बहन बस से उतरी, जिसके बाद आरोपी भाई ने पीड़िता को अपने रिश्तेदार के घर ले गया, जहां दो दिनों तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
महिला के घर नहीं पहुंचने पर परेशान परिजनों ने उसकी खोजबीन की। जैसे तैसे महिला अपने घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने रिश्ते में लगने वाली बहन के दुष्कर्म करने वाले आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
